विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 210 मरीजों ने लिया लाभ
संचालक आयुष छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में श्री धैर्य जैन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री सकल जैन श्री संघ दल्ली राजहरा के तत्वाधान में दिनांक 4 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जैन दादाबाड़ी में किया गया।
इस शिविर डा. शिव कुमार बारले,डा.पूर्णिमा राजपूत,डा.सत्येंद्र कुमार वर्मा,डा.आशुतोष पाठक,डा.अमित द्विवेदी,फार्मेसिस्ट शीतल चुरेंद्र,विमल देवांगन,बी एल बोरकर,नरेश भुआर्य, श्रीमती अल्मा टोप्पो,श्रीमती हेमलता साहू,श्रीमती जागेश्वरी बंजारा,बुधार सिंह सुधाकर,आशुतोष राजेत्री,गौकरण चतुर्वेदी,श्रीमती राधिका नेताम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में जैसे पेट की समस्त बीमारी, दमा श्वास ,गठिया वात की बीमारी, जोड़ों का दर्द, साइटिका, ब्लड प्रेशर ,चर्म रोग ,बवासीर कब्ज , महिलाओं की समस्त बीमारियां और सभी प्रकार के रोगों का इलाज निशुल्क एवं दवाई वितरण किया गया लगभग 210 मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया ।
शिविर को सफल बनाने में शांतिलाल् लोढ़ा, संजय बांठिया, क्रांति जैन,उमेश अग्रवाल, प्रदीप् लोढ़ा,मुकेश जैन,आकाश जैन,गुलाब लोढ़ा,गौतम बाफना,सतीश लोढ़ा,जसराज बुरड, अंकित गुणधर,मनीष गोलछा, महावीर चौराड़िया, रमेश ढेलडीया,विजय पटेल,आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।