राष्ट्रीय कवि संगम बालोद का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

राष्ट्रीय कवि संगम बालोद का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

राष्ट्रीय कवि संगम बालोद का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

राष्ट्रीय कवि संगम बालोद का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

देश की सर्वाधिक सक्रिय राष्ट्रवादी साहित्यिक संगठन राष्ट्रीय कवि संगम की नवगठित बालोद जिला इकाई की प्रथम गोष्ठी दीपावली मिलन समारोह के रूप में बालोद इकाई के उपाध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार गजपति राम साहू निवास ग्राम कोड़ेवा में गरिमामय सम्पन्न हुआ। 

साहित्यकार जगदीश देशमुख मुख्यातिथ्य में राष्ट्रीय कवि संगम के जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर मिश्रा ने अध्यक्षता की। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग जिला समन्वयक डां.अशोक आकाश विशिष्ट अतिथि रहे।मोहन चतुर्वेदी, सीताराम साहू, डी.आर.गजेन्द्र, महेन्द्र बघेल मधु,लखन लाल साहू लहर, ओमप्रकाश साहू अंकुर ने विशेष अतिथि की आसंदी को सुशोभित किया। डॉ. एस.एल.गंधर्व के संचालन में साहित्यकारों के प्रशंसनीय योगदान से स्वर्णिम सफल रहा।

राष्ट्रीय कवि संगम के मंच से उपस्थित साहित्यकारों को संबोधित करते विशिष्ट अतिथि डॉ.अशोक आकाश ने कहा कि साहित्यकारों की कर्मठता, सक्रियता से राष्ट् प्रेम के प्रति समर्पण का उन्नत भाव प्रदर्शित होता है। मुख्य अतिथि जगदीश देशमुख ने साहित्य को सामाजिक जागरण का मंच बताया। मोहन प्रसाद चतुर्वेदी ने साहित्य की सभी विधा में लेखन की अपील की। अध्यक्षता की आसंदी से राष्ट्रीय कवि संगम के बालोद जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर मिश्रा ने कहा - यह साहित्यकारों का बहुत ही अनूठा संगम है, जहॉ विभिन्न विधा के साहित्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। 

गजपति साहू के परिवार जनों की सेवा और साहित्य के प्रति समर्पण से कार्यक्रम अविस्मरणीय रहा। द्वितीय सत्र में भोजन के बाद कवि सम्मेलन में जगदीश देशमुख, मोहन चतुर्वेदी, डॉ अशोक आकाश, पुष्कर सिंह राज, सीताराम साहू श्याम, केशवराम साहू, दिनेन्द्र दास, योगेश छत्तीसगढ़िया, भरत बुलंदी, कन्हैया लाल बारले, हर्षा देवांगन, देवनारायण नगरिहा, देव जोशी गुलाब, फकीर जी, सेवा राम तपस्वी, बेनुराम सेन, महेन्द्र बघेल मधु, ओमप्रकाश अंकुर, लखन लाल साहू लहर, गोपाल दास मानिकपुरी, राजेन्द्र देवांगन, डी.आर.गजेन्द्र, माखन लाल साहू, रमेश कुमार यादव, शिवकुमार अंगारे, कृष्ण कुमार दीप आदि कवियों ने काव्यपाठ से सार्थक संदेश दिया गया । 
गजपति साहू के परिवार के विशेष सहयोग और एस एल गंधर्व के सफल संचालन से गरिमामय आयोजन सफल रहा। दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने सारगर्भित, ज्ञानवर्धक और प्रेरक विचारों से आह्लादित किया। गजपति साहू के आभार प्रदर्शन एवं आगामी 4 दिसंबर को ग्राम पिनकापार में शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रण के साथ सभा समारोह की घोषणा की गई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3