गुरुनानकदेव जी के 553 वे प्रकाश पर्व 8 नवंबर को है जिसके पुर्व निकली जा रही है प्रभात फेरी
बालोद सिख समाज द्वारा सीखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के 553 वे प्रकाश पर्व से पहले प्रभात फेरी 29 अक्टूबर से रोज़ाना प्रातः 5 बजे निकाली जा रही रही है ॥ गुरुद्वारे साहब से रोज़ाना यह प्रभात फेरी सुबह 5 बजे निकाल कर शहर भ्रमण कीर्तन करते हुए वापस गुरद्वारा साहब आ कर संपन्न होती है ॥ 8 तारीक तक प्रभात फेरी निकाल कर गुरपुराब वाले दिन पाठ व कीर्तन समाप्ति कर गुरुद्वारे साहब में गुरु का लंगर रखा गया है जिसमे हर नागरिक के लिए यह लंगर रखा जाता है .