सांसद अरुण साव व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल धन गुरु नानक दरबार पहुंचकर विश्व कल्याण के लिए कराई अरदास

सांसद अरुण साव व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल धन गुरु नानक दरबार पहुंचकर विश्व कल्याण के लिए कराई अरदास

सांसद अरुण साव व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल धन गुरु नानक दरबार पहुंचकर विश्व कल्याण के लिए कराई अरदास

सांसद अरुण साव व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल धन गुरु नानक दरबार पहुंचकर विश्व कल्याण के लिए कराई अरदास

धन धन गुरु नानक देव जी के 553 वे प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर धन गुरु नानक दरबार बाबा थाहिरिया सिंह साहिब दरबार जहराभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वह बिलासपुर के लोकप्रिय मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी माननीय सांसद अरुण साव वह पूर्व मंत्री नगर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल के द्वारा गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर धन गुरु नानक दरबार पहुंचे रात्रि 7:00 बजे दरबार पहुंचकर मत्था टेका व
 प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी के द्वारा विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई।

इस अवसर पर अरुण साव जी ने कहा कि हम बड़े भाग्यशाली हैं कि आज ऐसे पावन अवसर पर पावन भूमि मैं हमें आने का मौका मिला गुरु पर्व की सभी प्रदेशवासियों को देशवासियों को करोड़ करोड़ बधाइयां ऐसी महान दरबार हमारे शहर में स्थित है जो हर समय हर वक्त जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अग्रणी भूमिका निभाती आई है प्रतिदिन हजारों की संख्या में जरूरतमंद लोगों को दो टाइम का खाना खिलाते हैं कई परोपकारी कार्य भी दरबार के द्वारा किए जाते हैं ऐसी महान दरबार में पहुंचकर हम अपने आप को गोराविंत महसूस कर रहे हैं अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं।

हम तो तुच्छ प्राणी हैं छोटे व्यक्ति हैं आज विश्व कल्याण के लिए सभी के लिए इस पावन अवसर पर गुरु से मांगने आए हैं विश्व का कल्याण हो देश तरक्की करें आपसी भाईचारा प्यार बना रहे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी गुरु पर्व की सभी शहर वासियों को बधाइयां दी वह कहा कि आज सुबह ही दरबार साहब के द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी का सिंधी समाज के साथ मिलकर हमने स्वागत किया मुझे बहुत खुशी हुई ऐसी भव्य दिव्य प्रभात फेरी देखकर और हमारे नगर की शान है यह दरबार और अभी रात्रि को यहां पहुंच कर मेरी खुशी डबल हो गई समस्त नगर वासियों के लिए मैं भी गुरु पर्व के अवसर पर गुरु से मांगने आया हूं कि मेरे नगरवासी सदा खुश रहें हमारे नगर मैं अमन चैन एकता आपसी भाईचारा हमेशा बना रहे हमारा नगर तरक्की करें विकास की राह पर दिन-ब-दिन आगे बढ़ता जाए आज के इस पावन अवसर परनगर के प्रथम नागरिक महापौर रामशरण यादव बिल्हा नगर के लोकप्रिय सम्मानीय विधायक धरमलाल कौशिक जी भी दरबार साहब पहुंचे माथा टेका सभी के खुशहाली के लिए अरदास करवाई एवं पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत वार्ड पंचायत महिला विंग के अध्यक्ष भी दरबार साहब पहुंचे माथा टेका सर्व समाज की खुशहाली के लिए अरदास कराई।
 
दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नार वानी जी के द्वारा अरुण साव जी अमर अग्रवाल रामदेव कुमावत पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी एन बजाज भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी नगर अध्यक्ष गरिमा साहनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष राजकुमारी मेहानी वार्ड के पार्षद विजय यादव भाजपा के नेता पार्षद अजीत भूगोल वह वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष सुरेश सिदारा श्याम हरियानी हरीश भागवानी महेश पमनानी मोहन मोटवानी जगदीश जगियासी नरेश मूलचंदानी मनोहर चिमनानी सतीश टहलयानी राम नागवानी मोती मखीजा व समाज के वरिष्ठ जन रमेश लालवानी डॉ हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी नानक खटूजा ब्रजलाल नागदेव प्रकाश जगियासी भोजराज नारवानी का छाल पहनाकर श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में साथ संगत वह दरबार साहब के सेवादार उपस्थित थे। 

इनमें प्रमुख हैं विजय दुसेजा राजू धामेचा नानक पंजवानी सोनू लालचंदानी विनोद चावला अमर रूपवानी रमेश मेहर चंदानी भोजराज नारवानी अनीता नारवानी पलक हर्जपाल वर्षा सुखीजा राखी ईदनानी गंगाराम सुखीजा रमेश भागवानी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3