गुरू के दरबार में भाग्यशाली लोग ही आते है- अमर भाईसाहब
पूज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर के द्वारा रविवार को श्री गुरूनानक देव महराज जी का 553 वा प्रकाश उत्सव श्रदा भक्ति व बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया गया सर्वप्रथम सुबह 11 बजे गुरूगंथ साहिब की सवारी सिंधी धर्मशाला मसानगंज में श्रध्दा पूर्वक लाई गई उसके बाद 12 बजे मसानगंज गुरूद्वारे के भाईसाहब अमर रूपानी की मंडली द्वारा भजन कीर्तन करते हुए साध संगत को निहाल किया एवं गुरूबाणी का गायन किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरू के दरबार में भाग्यशाली लोग की आते है जिसकी गुरूनानक देव जी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते है अपने अमृतवाणी में कई भक्ति भरे भजन गाए।
मुहनजो गुरु फकीरन जो पिर आ
12 महीना मोज लगे गुरु जे दर ते
हिन दिल जी धड़कन में गुरु नानक देव रहेनो आ
लाल झूले लाल झूले लाल
जिसको है भगवान गुरु नानक देव से है प्यार वह हाथ ऊपर करे
ऐसे कई भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे
दोपहर 2 बजे पाठ साहिब को भोग डाला गया तत्पश्यात ,अनंद साहिब का पाठ कर के विश्व शांति के लिए गुरू महराज जी से अरदास की गई आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारियों के द्वारा भाई साहब अमर रुपानी व पत्रकार विजय दुसेजा को फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया एवं पाखरं पहनाकर सम्मान किया गया।
अंत में गुरू का अटूट लंगर बरताया गया जिसमें सौकडों लोगों नें लंगर ग्रहण किया।आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर के अध्यश्र श्री सतीश लाल,श्री प्रताप राय नागदेव
वरयल दास,बृजलाल नागदेव,रमेश देवानी,अशोक टेकचंदानी,अशोक तोलानी,चेतन पंजवानी,संतोष नागदेव,लखन नागदेव, गोविंद तोलानी,राजेन्द नागदेव,उमेश लाल,दीपक नागदेव,राजेश टेकचंदानी,भरत लाल,विवेक लाल, राम रोहरा,अशोक वाधवानी, रवि नागदेव चेतन दास हीरा लाल राजेंद्र नागदेव शंकर नागदेव नानक नागदेव बाल चंद टेकचंदानी अशोक वाधवानी गोविंद तोलानी संतोष नागदेव दीपक नागदेव अमित आडवाणी रिंकू टैकचंदानी कन्हैया मेघानी मोती ताहलानी बलराम नागदेव घनश्याम मेघानी इंदर मेघानी आदि लोगों का सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर