संकुल नयाबाजार में SMC सदस्यों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 25/11/22 से 26/11/22 तकआयोजित किया गया
संकुल नयाबाजार में SMC सदस्यों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 25/11/22 से 26/11/22 तकआयोजित किया गया। जिसमें संकुल अंतर्गत4 प्राथमिक संस्थाओं एवं 2 माध्यमिक संस्था के 1 प्रधानपाठक/शिक्षक /सहायक शिक्षकों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस आयोजन में संकुल प्राचार्य श्री टी.आर. रानाडे जी एवं कक्षा 1लीसे8वींपढ़ाने वाले शिक्षकों/प्रधानपाठकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।जिसमे Smc सदस्यों को उनके शाला के प्रति अधिकार एवं कर्तव्य, शाला एवं बच्चों के प्रति सजगता,श्रेष्ठ पालकत्व, SDP,पालको की सक्रियता, आदि का "दुलार कैलेंडर, दुलार कार्ड,दुलार निर्देश कार्ड, एवं ड्राइंग शीट में गतिविधियों एवं रोल प्ले के माध्यम से विस्तार से बताया गया। बच्चों के लर्निंग आउटकम को पहचानने के आवश्यक टूल्स , टूल्स के माध्यम से बच्चों के पढ़ने के स्तर की जानकारी होती है। बच्चे भाषा के किस स्तर पर है(प्रारंभिक स्तर,अक्षर, शब्द,अनुच्छेद, कहानी) की जानकारी होती है। एवं गणित के स्तर(अंक,संख्या, घटाव,भाग) की जांच भी होती है। इसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का समावेश भी है,जैसे अंक ज्ञान,पर्यायवाची, जोड़ घटाना आदि के TLM की उपयोगिता को दर्शाता हैआदि बताया गया। प्राचार्य श्री रानाडे जी ने प्रशिक्षण की महत्ता एवं "असर सर्वे" में बच्चों की प्रगति की जरूरत को SMC सदस्यों के मध्य इंगित किया गया।शिक्षकों में श्रीराजमल जैन ,श्रीमती अम्बिका उइके ,श्रीमती शीला खांडेकर, श्रीमतीजयंत्री ठाकुर,श्री पुकेश्वर देशमुख, श्रीमती रेणुका उइके,श्रीमती होमेश्वरी साहू,श्रीमती साधना मानकर ,ABEOयोगेंद्र नाथ देवांगन,SMC सदस्यों श्री जीवनलाल साहू,श्रीमती ममता पिस्दा,एस्तर रानी मसीह, सीमा दास, योग बाई, हेमा बाई, मानकी बाई साहू, गायत्री बाई आदि की उपस्थिति रही।