जूना बिलासपुर महिला विंग ने वार्षिक उत्सव मनाया

जूना बिलासपुर महिला विंग ने वार्षिक उत्सव मनाया

जूना बिलासपुर महिला विंग ने वार्षिक उत्सव मनाया

जूना बिलासपुर महिला विंग ने वार्षिक उत्सव मनाया 

हाईटेक आदर्श महिला विंग जूना बिलासपुर का सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने पर पूज्य सिंधी पंचायत भवन जूना बिलासपुर में मिलन समारोह मनाया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी पूज्य सिंधी सेंट्रल महिला विंग की अध्यक्ष राजकुमारी मेंहानी पूर्व नगर अध्यक्ष कंचन मलघानी भारतीय सिंधु सभा महिला विंग बिलासपुर इकाई की सचिव अनीता आहूजा व नीतू वाधवा मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम की शुरुआत हमारे इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर आरती करके की गई आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत चंदन का टीका लगाकर पुष्प देकर किया गया कार्यक्रम में खुशबू जेसवानी के द्वारा भगवान श्री गणेश जी के भक्ति भरे भजन पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर मोनिका सिदारा के द्वारा सवाल-जवाब प्रतियोगिता भी आयोजित की गई इसमें सिंधी समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया वह सही उत्तर देने वालों को मुख्य अतिथि के हाथों से इनाम दिलाया गया विनीता भावनानी ने अपने उद्बोधन में जूना बिलासपुर महिला विंग के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सभी पदाधिकारियों को अध्यक्ष को वह महिलाओं को बधाइयां दी वह उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की समाज में कई ऐसी कृतियां हैं जिन्हें दूर करना है और इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं खुद आगे आए और जहां पर भी ऐसी कृतियां देखें जाकर उन्हें दूर करें और सामने वाले को समझाएं वक्त के साथ-साथ ऐसी कुरीतियों को भी बदलना चाहिए तभी हम आगे बढ़ सकते हैं।

शहर में कई सारी पंचायतों के द्वारा ऐसी कृतियों पर प्रतिबंध लगाया गया है पर कुछ जगह आज भी आरंभ है जिसे हमें बंद करना है रोकना है इसके लिए सबसे पहले जरूरी है महिलाएं एक हो तभी आप कोई भी कार्य को आसानी से कर सकती हैं हाल ही में दिवाली का पर्व मनाया गया हमारे आसपास भी कई ऐसे जरूरतमंद गरीब परिवार है जिनकी महिला विंग के द्वारा दिवाली के पूर्व मदद की गई वह उन्होंने भी दिवाली अच्छी तरह से मनीई अपने ही घर में सिर्फ दीपक जलाने से रोशनी नहीं होती है बल्कि जब आप अपने पड़ोस में अपने मोहल्ले में दीपक जलाएं तभी चारों तरफ रोशनी होगी उसका फायदा समाज को भी मिलेगा भगवान ने हमें कुछ दिया है तो हमें भी कुछ देना चाहिए जरूरतमंदों को आखिर वह भी अपने ही हैं कोई पराए नहीं हैै... 

जूना बिलासपुर महिला विंग की अध्यक्ष विमला हिरवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं आप सभी का आपने मुझे जो सहयोग दिया मेरे कदम से कदम मिलाकर मेरा साथ दिया हर वक्त जब भी जरूरत थी आपने हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाया और इस 1 साल में जो भी कार्य हुए हैं इन सफलता के पीछे आप लोगों का सबसे बड़ा हाथ है क्योंकि एक अकेली मैं कुछ नहीं कर सकती जब तक आप लोग मेरे साथ नहीं होते आपका साथ आपका विश्वास आपका प्यार और आपका मार्गदर्शन आगे भी मुझे मिलता रहेगा तभी हम इससे भी और अच्छे बेहतर कार्यक्रम व समाज हित के कार्य महिलाओं के लिए कार्य कर पाएंगे उन्होंने एक कविता के माध्यम से अपना उद्बोधन का समापन किया
,,
 मंजिल हमारी यही खत्म नहीं हुई है हमें अभी और आगे दूर जाना है ऐ मुसाफिर तू रुक मत जाना अभी तुझे बहुत दूर आगे जाना है,,

मोनिका सिदारा ने कहा की जो प्यार और विश्वास आप लोगों ने मुझे दिया है वह जो जिम्मेदारी मुझे दी है वह एक 1 वर्ष में मैंने पूरी मेहनत से ईमानदारी से लगन से अपने कार्य किया है अगर कुछ कमी रह गई हो कुछ गलती हो गई हो तो छोटी बहन समझकर क्षमा करेंगे और अपना साथ विश्वास और प्यार और मार्गदर्शन यूं ही बनाए रखेंगे हम सब एक परिवार हैं और हमें परिवार की तरह ही रहना चाहिए जब परिवार में दो बर्तन होते है तो खटकते हैं लेकिन बड़ा बुजुर्ग उसे शांत करवाता है उसी तरह कभी-कभी हमसे भी भूल चूक हो जाती है उसे आप अन्यथा ना लें कोई भी कार्य जब सफल होता है तो उसके पीछे में हजारों लोगों की मेहनत लगी होती है और आज के इस सफल आयोजन में भी आप सभी महिलाओं की मेहनत तन मन और धन लगा हुआ है सफल आयोजन के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया एक्टिव मेंबर्स का भी सम्मान करके प्रोत्साहित किया गया पत्रकार विजय दुसेजा का भी सम्मान किया किया गया।

मंच संचालन करते हुए मोनिका सिदारा ने समा बांधा विमला हिरवानी ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के आखिर में स्वल्पाहार की व्यवस्था गई थी आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं शारदा हरियाणी आशा जेसवानी ज्योति नरवानी भव्य मोटवानी सीमा चौधरी मुस्कान तमन्ना गुंजन ,भारती ,प्राची ,, पलक, बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3