भाई वरियाराम दरबार शनिचरी पडाव मे गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर भोग साहब एवं आम लंगर का हुआ आयोजन
पुज्य सिन्धी पंचायत शनिचरी पडाव के तत्वाधान मे आज श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाशोउत्सव भाई वरियाराम दरबार मे श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। समाज के रुपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानवता के पथ प्रदर्शक जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी का 553 वां प्रकाशोउत्सवर 8 नवंबर को रात्रि गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव पर 1:20 मिनट पर श्रद्धा भक्ति उत्साह उमंग के साथ दिव्य डोली उतारी गई. दर्शन कर महिलाओं ने गुरु को लोरी दी,भव्य आतिशबाजी, आरती, अरदास पश्चाताप प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन मे आज 9 नवम्बर बुधवार को सुबह श्रद्धा पूर्वक गुरू का दीवान सजाया एवं प्रातः 11;00 बजे से.......भाई गोपी चंद हीरवानी एवं पार्टी चक्ररभाटा वालो का शानदार गुरुबाणी,शब्द कीर्तन का कार्यक्रम हुआ........... गुरुवाणी, शब्द कीर्तन एवं भक्ति गीतो जैसे
1धन गुरु नानक सारा जग तरया.......
2 :-पल पल,जपा तेरा नाम वाहे गुरु हर पल जपा तेरा नाम वाहे गुरू सतनाम सतनाम सतनाम जी
वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरू जी
3:- सोनो पिघो सोनारा ठाहे डे, जायो् आ मुहींजो सतगुरू नानकशाह..........चादींय जो चंवर भी ठाहे् डे अदा ..भले ....पिघें सा झुलाया चंवर सदा........सुहींणा नगीना लगायें डे...... जायो् आ मुंहीजो सतगुरू नानकशाह............ सोनो पिंघो सोनारा ठाहे डे जायो आ .......मुंंहींजोसतगुरू नानकशाह..... आदि. अनेक शानदार भक्ति गीतों पर भारी संख्या मे उपस्थिति जनसमूह झुम उठा।
दोपहर 1:00 बजे 27 अक्टूबर प्रारंभ 15 दिवसीय सहज पाठ साहब का समापन भाई अमरलाल वाधवानी एवं भाई प्रतापराय वाधवानी के सानिध्य मे श्री भोग साहिब आरती अरदास कर सभी साध संगत के लिए सुख समृद्धि, खुशहाली साथ सर्वधर्म समाज एवं विश्व कल्याण के लिए विशेष अरदास की गई।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्रदापुर्वक गुरु ग्रंथ साहब पर मत्था टेककर,परिवार की स्वास्थ्य, सुख, शांति, सुख समृद्धि, खुशहाली के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दोपहर.2:00 बजे साध संगत के लिए आम भंडारा (गुरु का लंगर ) प्रारंभ हुआ जिसमे सभी समाज के हर आयु वर्ग महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों, युवाओं ने भारी संख्या मे गुरु का लंगर चंखकर अपना जीवन सफल बनाया। आज के आयोजन मे पंचायत अपनी65वर्षा से चली आ रही अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुआ दीनहीन भीक्षुक को भी भोजन कराया।
आज के कार्यक्रम मे प्रमुख रुप पंचायत अध्यक्ष गोपी ठारवानी, रुपचंद डोडवानी, प्रीतमदासन नागदेव, मुरली मलघानी, किशनचंद रामानी, प्रकाश आडवानी, प्रकाश शिवदासानी,थावरदास वाधवानी, सुगना मल बत्रा, धनराज आहुजा, जगदीश जज्ञासी,, हरिश डोडवानी, नानक नागदेव,नवल बोदानी,अशोक ठारवानी, उतम बोदवानी, ओमप्रकाश डोडवानी,, जगदीश हरदवानी, सेवक वाधवानी, आवतराम मोहनानी, राजा नंदवानी, बिलंदराय बत्रा लक्ष्मणदास हरजानी, अशोक नत्थानी,अनिल आहुजा, रामचंद हीरवानी, विजय दुसेजा,बह्मा सिदारा,नितेश रामानी, विनय ठारवानी, जय ठारवानी, रवि रामानी, योगेश बोदवानी,सुरज नत्थानी,अरमान ठारवानी,खियल पोपटानी,
महिलाविंगसे-: सरिता डोडवानी,कोमल वाधवानी, वर्षा वाधवानी,आशा वाधवानी,रानी वाधवानी, कौशल्या जगवानी,कंचन ठारवानी,निकिता डोडवानी, पार्वती बत्रा, नैना मलघानी,उषा चंदनानी,लाजवंती खुशलानी,कविता डोडवानी आशा नागदेव, सदोरीदेवी नत्थानी, कलादेव अनुसुईया ठारवानी, मीरा हरजानी दीपा रामानी,मीरा मलघानी,मंजू बोदवानी, रेश्मा नत्थानी, प्रिया जगवानी, आशा चिमनानी, शांति बत्रा ,मोनिका नत्थानी,कविता खुशलानी, सुमन वाधवानी,शिखा नत्थानी, अएकता डोडवानी पलक डोडवानी नैना, मलधानी, चंचल मलधानी, निकिता भोजवानी, अनन्या भोजवानी,तनिषा साधवानी, मौली ठारवानी,, प्रीति रामानी, युक्ति रामानी, अर्चिता रामानी,हर्षा बोधानी,काव्या रामानी,देवान्शी रामानी, सीया ठारवानी, वानी रामचंदानी, चांदनी खटवानी, शिवानी खटवानी, चांदनी बत्रा, आदिके अलावा समाज गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम मे गुरू घर के सेवा महिलाओं के लिए भंडारा(लंगर सेवा)समाज के महिलाओं एवं युवतीयो का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा इसके अलावा पूरे 15 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने मे पंचायत के सभी सदस्यों, महिला विंग एवं युवा विंग का सराहनीय सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर