रविवि में ग्रेजुएशन होगा चार साल का अगले साल सेमेस्टर फार्मूले से परीक्षाएं
राजधानी के तीन ऑटोनोमस यानी स्वशासी कॉलेजों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई इस बार नए पैटर्न से हो रही है। इन कॉलेजों में सेमेस्टर फार्मूला भी लागू हो गया है। लेकिन ऑर्डिनेंस के अभाव में इन कोर्स की मान्यता को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। इससे परीक्षाएं भी प्रभावित होती लेकिन अब इस प्रस्ताव को विद्यापरिषद की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स का रास्ता साफ हो गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि विधि से संबद्ध कॉलेजों में कोई भी कोर्स बिना ऑर्डिनेंस के संचालित नहीं हो सकता। इसमें तो सिलेबस, परीक्षा और रिजल्ट समेत अन्य जानकारियां होती हैं। रायपुर के तीन कॉलेज साइंस, डिग्री गर्ल्स और छत्तीसगढ़ कॉलेज में चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स लागू किया गया। लेकिन इसके लिए आर्डिनेंस नहीं बना था।
दिसंबर में होंगे पहले सेमेस्टर के एग्जाम राजधानी के तीनों ऑटोनोमस कॉलेजों यूजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर से शुरू होगी। इसी तैयारी जारी है। कुछ कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षाएं हो गई हैं। अफसरों का कहना है कि इस सत्र में प्रवेश के दौरान ही छात्रों को यह बता दिया गया था कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेमेस्टर सिस्टम से होगी। इसके अनुसार ही कक्षाएं लग रही है। अब दिसंबर में परीक्षा ली जाएगी।