आर्ट ऑफ लिविंग के मेडिटेशन कोर्स का सफल समापन हुआ

आर्ट ऑफ लिविंग के मेडिटेशन कोर्स का सफल समापन हुआ

आर्ट ऑफ लिविंग के मेडिटेशन कोर्स का सफल समापन हुआ

आर्ट ऑफ लिविंग के मेडिटेशन कोर्स का सफल समापन हुआ

आर्ट ऑफ लिविंग बिलासपुर चैप्टर का बहु प्रतिक्षित कार्यक्रम श्री श्री योगा लेवल 2 जो कि भानु मैडिटेशन हॉल अशोक नगर में दिनांक 5 नवंबर से 8 नवंबर के बीच संपन्न हुआ।
                
यह कार्यक्रम बिलासपुर में 7 वर्ष के बाद हुआ।इस ढाई दिन के प्रोग्राम में शंख प्रक्षालन व जल नेति सिखाई जाती है साथ मे हम शरीर और मन को जीवन भर कैसे स्वस्थ रखें,इस पर जोर दिया जाता है।इस कार्यक्रम के दौरान मधुमेह,ब्लड प्रेशर,गैस्ट्रिक,पेट से जुड़ी समस्याएं जैसी जटिल बीमारियों से भी निजात पाया जाता है।इस प्रोग्राम को वही कर सकता है जिसने आर्ट ऑफ लिविंग का सुदर्शन क्रिया किया है।इस कोर्स में कुल 31 पार्टिसिपेंट्स थे।
                   
उनका अनुभव बहुत ही बढ़िया रहा।आर्ट ऑफ लिविंग का मुख्यालय बंगलोर में स्थित है जिसके प्रणेता श्री श्री रवि शंकर जी है जो कि विश्व प्रशिद्ध योग गुरु है।इस प्रोग्राम को लेने ओड़िसा से *तापस पाति जी* आये थे जो कि आर्ट ऑफ लिविंग के अन्य प्रोग्राम जैसे कि DSN,इंट्यूशन व अन्य कोर्स के टीचर भी हैं।इस प्रोग्राम को सफल बनाने में सुशीला पवार,दुर्गा बंडी,धर्मवीर सिंह,भबानी महंता, दिलीप चक्रबर्ती, रेणु शर्मा,एस. पी.शर्मा,गीतांजलि बरेठ, योगेश कन्नौजे आदि का सराहनीय योगदान रहा उपरोक्त जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग की योगा प्रशिक्षक राधिका आडवानी जी ने दी।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3