समाजसेवी स्वर्गीय दादा बंशीलाल पंजवानी जी को मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के पूर्व संरक्षक पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कवर राम नगर के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी सिंधी कॉलोनी निवासी आदरणीय दादा बंसीलाल पंजवानी जी का अकास्मिक स्वर्गारोहण हो गया है। आज उनके दुखद निधन पर मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा श्रदापुर्वक श्रदांजलि अर्पित की गई। फाउंडेशन के संरक्षक रुपचंद डोडवानी आदरणीय दादा बंसीलाल पंजवानी जी को भावपूर्ण श्रदांजली देते कहा कि:-
उनकाआकिस्मक स्वर्गारोहण समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हैं उन्होंने कहा कि वे सदेव समाज कल्याण के लिए तत्पर रहते थे एवं अतिम समय तक समाजिक कार्यो मे सक्रियता के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे ।लगभग 90 वर्ष की आयु होने के बावजुद भी मन में समाज के लिए कार्य करने का एक जज्बा था जिससे हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए की अगर जज्बा हो तो उम्र बाधक नहीं होती।
फाउंडेशन के संरक्षक डाः हेमंत कलवानी कहा ;-
हमारे बुजुर्ग एक छायादार पेड़ की तरह होते है।
जिसके छत्र छात्रा में रहकर हमे उनसे आशीर्वाद एवं प्रेरणा लेनी चाहिए। आदरणीय दादा बंसीलाल जी को समाज सेवा, परोपकार के कार्य करते हुए देखते आये है उनकी दिखाई हुई राह में चलने की कोशिश करेंगे यही उन्हें सच्ची श्रदांजलि होगी फाऊंडेशन के अध्यक्ष विजय दुसेजा ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा:- श्रदेय दादा बंसीलाल जी हमारे समाज के स्तंभ थे उनकी कमी हमें हमेशा महसूस होती रहेगी। बुजुर्ग एवं परिवार की नींव होते है जो परिवार को संभाल कर रखते है। दादा से भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता रहा। उनसे सेवा के गुण भी सीखने को मिलते रहे उन्हें हम आत्मसात करने करने का प्रयत्न करेंगे।
आज ममता मयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के सदस्यों ने भी अपनी अपनी पुष्पों से श्रदांजलि अर्पित करते हुए संरक्षक रूपचंद डोडवानी डाः रमेश कलवानी डाः हेमंत कलवानी अध्यक्ष विजय दुसेजा, सतरामदास जेठमलानी,, रामचंद हीरवानी एवंअन्य सदस्यो ने भी स्वर्गीय दादा बंशीलाल पंजवानी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं ईश्वर से प्रार्थना कि वे आदरणीय दादा के दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान बक्क्षे एवं उनके परिवार,नाते रिश्तेदारो कोयह असिम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ऊँ शाँति शाँति शाँति
श्री विजय दुसेजा जी की खबर