श्रीकृष्णा सेन्ट्रल माल में चार शो रूम का भव्य उद्घाटन किया छ.ग शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
श्रीकांत वर्मा मार्ग मे नवनिर्मित श्री कृष्णा सेन्ट्रल माल गरिमामय कार्यक्रम में उद्घाटन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता लोरमी विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह ठाकुर, ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति रश्मि सिंह विधायक तखतपुर, शैलेश पांडे विधायक बिलासपुर, अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री छ.ग शासन, बिलासपुर, धरमलाल कौशिक बिल्हा विधायक, लीलाराम भोजवानी पूर्व मंत्री म.प्र.शासन अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छ.ग पर्यटन मंडल, बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक, रामशरण यादव महापौर , शेख नजरुद्दीन सभापति नगर निगम, अरुण सिंह चौहान,अध्यक्ष जिला पंचायत,प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, राजेंद्र शुक्ला अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, अभय नारायण राय उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण, विजय पांडे अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, विजय केशरवानी जिला अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस अशोक अग्रवाल अध्यक्ष बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक, रविन्द्र सिह सदस्य योग आयोग के अआतिथ्य एवं गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
इस अवसर पर सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बबोधन मे कहा कि:- आज बिलासपुर शहर मेट्रो सिटी बनने की ओर अग्रसर हो रहा है श्री कृष्णा सेन्ट्रल माल में चार प्रतिष्ठानों का खुलना विकास की कड़ी में एक नया कदम है ।
श्रीकांत वर्मा मार्ग मे नगर के प्रतिष्ठत व्यवसायी प्रकाश ग्वालानी परिवार के द्वारा बहुमंजिला श्री कृष्णा सेंट्रल मॉल में "लाईफस्टाईल," हाँटल बंशीवाला" ' ए जी कंस्ट्रक्शन" 'एवं श्री द फैमिली शैलून "का शुभारंभ किया गया है।
जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर लाईफस्टाईल शो रूम स्थापित है, यहां पर किड्स वियर, लेडिस वियर एवं जेन्ट्स वियर के परिधानों की विस्तृत श्रंखला रखी गई हैं। पूर्णतया शाकाहारी होटल बंशीवाला में स्वादिष्ट व्यंजनों कि शानदार वेरायटी रहेगी। इनके अलावा बंशीवाला रेस्टोरेंट में रूम एवं बैंकट हाल की सुविधा भी उपलब्ध है। श्री द फैमिली सेलून में जेंट्स और लेडीज हेयर कटिंग सहित मेकअप की सुविधा होगी इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन मे बिल्डिंग निर्माण, वास्तु कंसलटेंट, प्लानर, डिजाइनिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी।
श्री ग्वालानि ने जानकारी देती हुए बताया कि उनका सपना एक ही शापिंग काम्प्लेक्स में सभी प्रकार के शो रूम का उपलब्ध कराने का था। श्रीकृष्णा सेन्ट्रल माल इसी का छोटा रूप है। शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किशोर ग्वालानि, अविनाश मोहंति, दिनेश चंदानी, दीपक ग्वालानी,, जय गेमनानी, पी. एन बजाज, अजय तोलानी, शुभम मौर्य, श्याम शुक्ला, जय बलेचा, मनीष बजाज, सौरभ ग्वालानि, ने किया।
इस अवसर पर शहर के उद्योगपति, व्यवसयि एवं समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ ललित मखीजा डॉक्टर ओम मखीजा पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के पूर्व अध्यक्ष किशोर गेम नानी धीरज रोहरा रूपचंद डोडवानी पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी जवाहर सचदेव विनोद मेघानी गोवर्धन मोटवानी महेश दुलानी रमेश कलवानी धनराज आहूजा प्रकाश चावला मनोहर पमनानी खैराज बत्रा वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष महेश पमनानी गोपी ठारवानी मनोहर चिमनानी,श्याम हरियानी, सुरेश सिदारा , मोहन मोटवानी एवं सभी समाज के गणमान्य नागरिक शुभचिंतक उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर