भोरमदेव पिकनिक मनाने जा रहे थे स्कूल के बच्चे एवं टीचर , बस स्पीड ब्रेकर पर एक्सल टूटने से पलटी स्कूल बस

भोरमदेव पिकनिक मनाने जा रहे थे स्कूल के बच्चे एवं टीचर , बस स्पीड ब्रेकर पर एक्सल टूटने से पलटी स्कूल बस

भोरमदेव पिकनिक मनाने जा रहे थे स्कूल के बच्चे एवं टीचर , बस स्पीड ब्रेकर पर एक्सल टूटने से पलटी स्कूल बस

भोरमदेव पिकनिक मनाने जा रहे थे स्कूल के बच्चे एवं टीचर , बस स्पीड ब्रेकर पर एक्सल टूटने से पलटी स्कूल बस

कवर्धा- राजनांदगांव स्टेट हाइवे पर ग्राम तालपुर में रविवार सुबह साढ़े 10 बजे तेज रफ्तार स्कूल स्पीड ब्रेकर पर बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में सवार सभी 17 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है, इन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है। ये सभी पिकनिक मनाने के लिए भोरमदेव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र की है।

दुर्घटनाग्रस्त बस नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अल्फा इंग्लिश स्कूल की है। स्कूल के टीचर्स और स्टाफ ने भोरमदेव मंदिर (कवर्धा) में पिकनिक का प्लान बनाया था। 17 लोग बस में सवार होकर खैरागढ़ से भोरमदेव के लिए निकले थे। जैसे ही बस तालपुर गांव पहुंची, यहां सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे में सभी 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर है। सामान्य घायलों का इलाज लोहारा में चल रहा है। गंभीर घायलों को कवर्धा जिला अस्पताल के बाद मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया।

ब्रेकर पर उछलने के बाद तीन बार पलटी खाई बस

जानकारी के मुताबिक बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी। तालपुर क्रशर प्लांट के सामने स्टेट हाइवे पर बड़े आकार का ब्रेकर बना है। ब्रेकर पर पड़ते ही तेज रफ्तार बस का एक्सल (धुरी) टूट गया, जिससे यह बेकाबू हुई। स्पीड ब्रेकर पर उछलने के बाद बेकाबू बस 3 बार पलटी खाई, जिससे बस के ऊपर व सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे थे, रेस्क्यू कर सभी को निकाले

सूचना मिलने पर सहसपुर लोहारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया। पुलिस ने बताया कि 17 लोगों में से सिर्फ 2 पुरुष हैं। अधिकतर संख्या महिलाओं की है। वहीं 4 बच्चे भी घायल हुए हैं। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और उनका बयान दर्ज किया।

घायलों में 6 से लेकर 55 साल तक लोग शामिल

रोमा निर्मलकर (22), प्रियंका खटोने (25), पुनी अम्मा (55), सोनी देवांगन (44), प्रीति वर्मा (22), सुनीता एस (30) और मिथुन मधु (19) गंभीर घायल हैं। इन्हें मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों में नुसरत बानो (29), अर्श मो. (8), सौम्य खटोने (10), मधु मोहनन (35), लेखा देवांगन (22), पौनी निर्मलकर (7), रूपा यादव (30), ड्राइवर सोमेंद्र क्षत्री (24), अलवीरा (6), रोंगरी निर्मलकर (33) शामिल है।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3