कैट (CAIT ) ने मनाया दीपावली मिलन

कैट (CAIT ) ने मनाया दीपावली मिलन

कैट (CAIT ) ने मनाया दीपावली मिलन

कैट (CAIT ) ने मनाया दीपावली मिलन 

कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने होटल सेंट्रल पाइंट में 'दीपावली मिलन ' कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जयसवाल जी थे । श्री पुलिस अधीक्षक ने दीपावली पर्व की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में गुजरात के मोरबी में घटित 150 लोगो की मौत दुर्घटना का जिक्र किया और कहा जिस केबल ब्रिज की क्षमता 100 लोगो की थी उस पर 500 लोग सवार थे ऐसा नही है कि पुलिस ने लोगो को ब्रिज पर जाने से मना न किया होगा पर लोग पुलिस का कहना मानती नहीँ है और अगर पुलिस ज्यादा कड़ाई करती है तो लोग कहने लगते है कि पुलिस ज्याददति कर रही है । पुलिस आप लोगो की सुरक्षा के लिए है पर अगर पुलिस कुश करने से मना करती है तो लोगो को पुलिस का साथ देना चाहिए सभा को बेनी गुप्ता (राष्टीय सलाहकार कैट) अनिल सलूजा (अध्यक्ष थोक फल सब्जी विक्रेता संघ ) अमरजीत सिंह टुटेजा भागचंद बजाज व कैट बिलासपुर के अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने भी सम्बोधित किया बेनी गुप्ता अनिल सलूजा व अमरजीत सिंह टुटेजा ने कैट अध्यक्ष किशोर पंजवानी को ऊर्जावान अध्यक्ष कहते हुए कहा कि वे सबको साथ लेकर चलने की क्षमता रखते है वही भागचंद बजाज ने किशोर पंजवानी को अभूतपूर्व अध्यक्ष की उपाधि देते हुए दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी । 

किशोर पंजवानी ने कहा कि किसी भी संगठन की ताकत उसकी संख्या बल होती है जब हम किसी भी व्यपारी की समस्या हेतु किसी प्रशासनिक अधिकारी या किसी राजनेता के यहां जाते है तो पहले यहीं देखता है कि इस संगठन की संख्या कितनी है ताकत कितनी है इसलिए में सभी उपस्तिथ सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे कम से कम 3 - 3 सदस्य कैट परिवार में जोड़े ताकि जब हम किसी भी बात को अधिकारों या प्रशासन के समक्ष रखे तो पूरी दमदारी के साथ रखे साथ ही भारत ई-मार्ट ऑनलाइन पोर्टल से जुड़ने हेतु सभी व्यपारियो से आग्रह किया । आज के कार्यक्रम में कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा श्रीकांत पांडे अनिल गुप्ता गोविंद झमवानी आशीष अग्रवाल साकेत तिवारी छेदीलाल शराफ अनिल भोजवानी स्वदेसी मेला आयोजन समिति से सौमित्र गुप्ता उचित सूद जी आर जगत सुब्रत चाकी उपस्तिथ थे मंच संचालन हीरा जेसिंघ जी ने किया


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3