जिला मानस संघ बेमेतरा संगठन का स्थापना हुआ
जिला मानस संघ के अनिल रजक को सर्वसम्मति से प्रथम अध्यक्ष की कमान
बेमेतरा को मानस जिला बनाने पर संघ एकजुट
बेमेतरा: जिला मानस संघ बेमेतरा के तत्वाधान में बैठक वार्ड नंबर 6 मोहभठ्ठा में शिव साहू के निवास में जिला मानस संघ का स्थापना हुआ। सभी सदस्यों ने ओम का गुंजन एवं गायत्री मंत्र के उच्चारण करके बैठक प्रारंभ हुआ। इस बैठक में बेमेतरा जिला के सभी ब्लॉकों के मानस मंडली के संचालक,अध्यक्ष,सभी कलाकार एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया जिसमें सर्व सम्मति से सभी ने प्रथम अध्यक्ष की कमान बेमेतरा निवासी अनिल रजक को सौपा व मदनलाल सिन्हा हसदा,शिव साहू बेमेतरा, मनहरण लाल ध्रुव मटका, अभ्भन सेन बिलाई को संरक्षक एवं उपाध्यक्ष रमऊ चक्रधारी खंडसरा,डां.ओमकार चंद्राकर सुखाताल,नरोत्तम वर्मा सोढ़, भागवत निर्मलकर जेवरा,कोषाध्यक्ष छगन लाल साहू भिलौरी,सचिव दिनेन्द्र साहू किरितपुर ,सहसचिव सतीश यदु बसनी,मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र सेन प्रचार सचिव विष्णु साहू पिपरभट्ठा व नारद साहू कारेसरा, ब्लॉक स्तर में साजा तहसील अध्यक्ष भरत लाल साहू पतोरा,बेरला तहसील अध्यक्ष उत्तम साहू सल्धा,नवागढ़ तहसील अध्यक्ष महेश साहू नवागढ़ को सर्वसम्मति से पदाधिकारी मनोनीत कर गुलाल लगाकर सम्मान दिया गया।
जिला मानस संघ में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बेमेतरा को मानस जिला बनाने के लिए सभी ने ताली बजाकर सहमति प्रदान की व जिला के प्रत्येक मानस मंडली जो नीचे से नीचे स्तर में है उसे आगे बढ़ाने का प्रयास करना हम सभी का कर्तव्य है जिला के प्रत्येक क्षेत्र में 15 गांव का शक्ति केंद्र का निर्माण होगा जिसमें 15 से 20 मानस मंडलियों का संगठन बनाया जाएगा,सभी मंडलियों को ज्यादा से ज्यादा मंच प्रस्तुति के लिए मिले ऐसा प्रयास किया जाएगा व साल में एक बार दो दिवसीय मानस संगोष्ठी कार्यशाला का आयोजन संघ के द्वारा होगा ,जिसे सभी मानस मंडली के संचालक पदाधिकारी ,आयोजक समिति और कलाकारों ने ताली बजाकर सहमति प्रदान की। इस अवसर पर नरसिंहपुरी गोस्वामी ढोलिया, देवलाल सिन्हा हसदा, विष्णु साहू, रिझन सेन गुरुजी बिलाई, गजेंद्र वर्मा लोलसरा, भरत साहू पतोरा,सुनील साहू सोमईखुर्द ,विक्रम साहू ,पंचराम यादव बावनलाख,गणेश राम साहू मटका,नेतराम साहू लावातरा,भोलाराम सिन्हा, मनोज यादव खंडसरा,मेहतरू राम ध्रुव मटका,रमन लाल साहू,पाहरिक देवांगन,प्रेम प्रकाश साहू,रामेश्वर साहू,त्रिवेणी साहू खिलोरा,मोना सिन्हा,धन्नू साहू,संजय साहू,रामचंद्र यादव,खेलन साहू बैजलपुर, ललित धिवर तारालिम,संतोष साहू,भागीरथी यदू,सालिक साहू,राजेश सिन्हा,विनोद साहू,महेंद्र चौहान,उत्तम देवांगन, नरेंद्र जायसवाल,महेश साहू,प्रमेश मानिकपुरी बहिंगा,ओमप्रकाश साहू,देवराम साहू,धनेश वर्मा सहित अनेक मानस मंडली के संचालक कलाकार और आयोजक समिति उपस्थित थे।