पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत का वरिष्ठ जनों के सम्मान के साथ दिवाली मिलन संपन्न हुआ
बिरादरी पंचायत का दिवाली मिलन समारोह नॉथ इंस्टिट्यूट रेलवे ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। इसमें कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल साईं की आराधना से की गई रे भजन की प्रस्तुति नीतू लधानी, रेखा भोजवानी ,नीलू गिडवानी ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे लाडे,भजन, कृष्ण प्रस्तुति,योग पर आधारित डांस किए गए।हर उम्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रस्तुति दी
समाज के वरिष्ठजनों का गरिमामय सम्मान करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया, इनका हुआ सम्मान*
त्रिलोकी नाथ भावनानी,वीधाराम किशनानी,लक्ष्मी किशनानी, नानक राम माखीजा,गोवर्धन दास नागदेव, प्रीतम दास नागदेव, शांती मेंघानी, लता जैसवानी, राधेश्याम मलघानी,दुर्गा देवी मेंघानी , रुकमणी देवी मलघानी, कन्हैयालाल आडवाणी, श्यामलाल कलवानी, डाक्टर दुनीचंद चौधरी,वीना देवी चौधरी, अजुर्न दास सेतपाल, ईश्वरीदेवी परसवानी, कन्हैया लाल विधानी, राजकुमारी विधानी, हरगोविंद खत्री, जमुना देवी चागलानी,विद्यादेवी चावला, शांती देवी मोटवानी, मीरा देवी सचदेव आदि
इन्होंने दी प्रस्तुति नीलू गिदवानी,रेखा भोजवानी, पूजा मलघानी, गरिमा शाहणी, रेखा आहूजा, भूमि गिदवानी,राधिका आडवाणी, वीरा मलघानी, किरण मलकानी, मानवी सिरवानी ,कविता सिदारा, भावना विधानी,भारती सचदेव, सरिता हिरानी, ज्योति गुरूबानी,रेशमा तोलानी, पूनम नागदेव, ममता केवलरमानी, मीना तोलानी,आरती वाधवानी, कनक वाधवानी,कंचन प्रेमानी, निवया,सुमन नागदेव , बरखा तोलानी, श्रद्धा संतानी ट्विंकल आडवाणी,कंचन पेमानीआदि भरत चंदानी ने हल्की कॉमेडी करते हुए अपनी रचनाएं पढ़ी माहौल को खुशनुमा बना दिया विशेष रुप से उन्हे सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पंचायत के संरक्षक घनश्याम दास गिदवानी, एंजेल माधवानी एवं झनक नागदेव ने बहुत ही आकर्षक अंदाज में किया, संरक्षक घनश्याम दास गिदवानी ने उपस्थित सदस्यों का आव्हान किया कि अपनी समृद्ध सिन्धी बोली को बढ़ावा दें तथा घर में आपसी बातचीत सिंधी बोली में ही करें विशेष रूप से बच्चों के साथ सिन्धी में बात करें।
कार्यक्रम में भारतीय सिन्धु सभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती विनीता भावनानी को रायपुर में सिन्धु नवरत्न की उपाधि से प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया साथ ही युवा विंग अध्यक्ष राहुल छुगानी एवं टीम, महिला विंग की अध्यक्ष नीलू गिदवानी,कचंन मलघानी एवं टीम का बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सिदारा ने सभी को बधाइयां दी व सिंधी बोली कला व संस्कृति को बढ़ावा देने का आव्हान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने सचिव अनिल राघवानी, महेंद्र विधानी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र नागदेव , संरक्षक उमेश भावनानी, घनश्याम दास गिदवानी का मार्ग दर्शन तथा राजकुमार टिलवानी, दानी जग्गा व टीम का सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर