पालक शिक्षा समिति ने शास प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली राजहरा में मूलभूत सुविधाओ हेतु बालोद कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
मानकी साहू अध्यक्ष एवं जीवन लाल साहू उपाध्यक्ष पालक शिक्षा समिति ने पत्र में लिखा है कि आपके समक्ष शास प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली के समस्याओ से अवगत करवाना चाहते हैं। शास प्राथमिक विद्यालय पंडरदल्ली बहुत दिनों से संचालित है, वर्तमान में स्कूल मे 250 छात्रों अध्ययन रत है।स्कूल को सुचारु रुप से संचालित करने हेतू विभिन्न मांगो को पूर्ण करने की असीम कृपा करें!
1: शुध्द पेयजल की ब्यवस्था कि जाये,स्कूल मे नया बोर एवं मोटर की ब्यवस्था।
2: स्कूल परिसर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था,ताकि रात को असमाजिक तत्वों का जमावड़ा न लगे।
3: स्कूल में सौचालय की मरम्मत कराए जावें।
4: स्कूल के पास से बह रहे नाले के उपर सैलाब डाल बंद किया जावे।
5: स्कूल के चारो तरफ चाहर दिवारी एवं गेट का निर्माण।
6:पुराने भवन को तोड़कर नया भवन एवं स्मार्ट क्लास बनाया जाय।
ज्ञापन देने पार्षद ममता नेताम, मानकी साहू, व जीवन लाल साहू उपस्थित थे