उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनें हुई पुरस्कृत, खेल-मनोरंजन का उठाया लुफ्त

उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनें हुई पुरस्कृत, खेल-मनोरंजन का उठाया लुफ्त

उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनें हुई पुरस्कृत, खेल-मनोरंजन का उठाया लुफ्त

उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनें हुई पुरस्कृत, खेल-मनोरंजन का उठाया लुफ्त

दुर्ग 23 नवम्बर 2022/ जन समुदायों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुँचाने में मुख्य भागीदारी निभाने वाली मितानिनों को उनके कठिन परिश्रम और जन कल्याण के प्रति समर्पण भाव के लिए आभार। मितानिन बहनें स्वास्थ्य अमले की वह कड़ी हैं, जिनके कारण की हर शहर और ग्रामीण तक दवाईयाँ, बच्चों और माताओं तक उचित ईलाज, स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित होता है। आज मितानिन दिवस के अवसर पर नवयुवक उत्कल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रदेश उत्कल क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक टंडन ने मितानिनों के गली मोहल्लों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए सेवा भाव की सराहना करते हुए उनहें बधाई दी। इसमें मितानिन बहनों की महत्वपूर्ण भुमिका रही है। श्री अभिषेक ने कहा कि मितानिन ही शासकीय योजनाओं, स्वास्थ्य विभाग और आम जन के मध्य की मुख्य कड़ी हैं, जिनके बदौलत शहर और गांव गांव तक सभी को दवा उपलब्ध हो रही है, ईलाज की सुविधा मिल रही है।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनें हुई पुरस्कृत, खेल-मनोरंजन का भी उठाया लुफ्त
हर रोज पूरी क्षमता और लगन, निःस्वार्थ भाव से अपनी जिम्मेदारी निभाने वाली मितानिनों ने आज मितानिन दिवस पर खेल, गायन, नृत्य आदि के माध्यम से स्वयं का मनोरंजन किया।
 
 मितानिन स्वास्थ्य विभाग की वह ईकाई हैं जिनके समन्वय से विभाग अधूरा है। मितानिन हर समय अपने कर्तव्य पालन के तैयार रहती हैं, प्राथमिक उपचार कर स्वास्थ्य व्वयस्था को सुदुए़ करने में अपनी भूमिका निभाती हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित मितानिन बहनों ( पार्वती पंडित ) गायत्री विश्वकर्मा कलावती चौहान बंटी महानंद बबिता ताडी चित्ररेखा सेन मंजू मेश्राम सोनी सिन्हा सरिता नायक पूर्णिमा कोशल सावित्री ठाकुर हेमलता कृष्णा यादव सुमित्रा तांडी


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3