महासमुंद जिला: बागबाहरा विकासखंड मैं मितानिन सम्मान दिवस मनाया गया।

महासमुंद जिला: बागबाहरा विकासखंड मैं मितानिन सम्मान दिवस मनाया गया।

महासमुंद जिला: बागबाहरा विकासखंड मैं मितानिन सम्मान दिवस मनाया गया।

महासमुंद जिला: बागबाहरा विकासखंड मैं मितानिन सम्मान दिवस मनाया गया। 

छत्तीसगढ़ में मितानिन कार्यक्रम 23 नवंबर 2002 को प्रारंभ हुआ था इसलिए 23 नवंबर को धूमधाम से मितानिन दिवस के रूप में मनाया जाता है। मितानिन निस्वार्थ भाव सेअपने गांव पारा मैं काम करती है । मितानिन दूसरों के मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है चाहे वह स्वास्थ्य लाभ देना हो या शासन की योजना कि लाभ वाह निगरानी कर समस्या का निदान भी करने के लिए प्रयास करती है। मितानिन ओके काम से ग्राम पारा व पंचायत बहुत ही खुश है। मितानिन गर्भावस्था से लेकर बच्चे कि 5 वर्ष तक स्वास्थ्य एवं खानपान की सलाह देती है जिससे माता मृत्यु शिशु मृत्यु दर में बहुत ही कमी आई है कुपोषण में कमी हुई है। टीवी, कुस्ट, मलेरिया, फाइलेरिया ,निमोनिया ,दस्त ,खास समस्या ,महिला हिंसा, नशा मुक्ति ,मानसिक रोगी, सर्दी खांसी बुखार, बीमारी की इलाज एवं सलाह के साथ साथ शासन की योजनाओं में से मुख्य रूप से खाद्यान्न सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन दुकान, पेंशन, रोजगार गारंटी, मध्यान भोजन, आंगनबाड़ी, मातृत्व वंदना योजना, पेयजल, आदि योजनाएं का निगरानी कर लोगों तक लाभ दिलाने में विशेष सहयोग करती है। मितानिन स्वास्थ विभाग के मुख्य कड़ी है। मितानिन संघ के जिलाध्यक्ष श्री जनक राम नायक ने जिले के समस्त मितानिनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए एवं सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव पंच एवं गांव के समस्त नगर वासियों को धन्यवाद दिया कि वह आज मितानिनों को सम्मानित किया गया। विशेष धन्यवाद आभार जनपद सीईओ सर, नगर पालिका सीओ सर जी का जिन्होंने मितानिन दिवस मनाने हेतु आदेशित किया गया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3