अनीता ध्रुव जिला सदस्य ने माताओं की सफल डिलवरी करवाई, बुजुर्गों के आंख आपरेशन में दी सहयोग

अनीता ध्रुव जिला सदस्य ने माताओं की सफल डिलवरी करवाई, बुजुर्गों के आंख आपरेशन में दी सहयोग

अनीता ध्रुव जिला सदस्य ने माताओं की सफल डिलवरी करवाई, बुजुर्गों के आंख आपरेशन में दी सहयोग

अनीता ध्रुव जिला सदस्य ने माताओं की सफल डिलवरी करवाई, बुजुर्गों के आंख आपरेशन में दी सहयोग

धमतरी जिला मितानिन संघ के जिला अध्यक्ष कुकरेल क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता, आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव क्षेत्र में लोगों की सेवा में दिन रात लगी रहती है। वे राजनीतिक के अलावा सामाजिक कार्यों में भी अपनी सेवाएं लगातार देती रहती है। वे मितानिन के रूप में भी पूरे ईमानदारी के साथ अपनी सेवा दे रही है। सोमवार को क्षेत्र के उप-स्वास्थ्य केन्द्र सलोनी में नर्स श्रीमती लक्ष्मी सोनकर के साथ अनीता ध्रुव ने दो माताओं की सफल प्रसव (डिलवरी) करवाई। दोनों माताओं की बच्चे भी सुरक्षित है। बच्चों की माताओं व उनके परिवार ने मितानित अनीता ध्रुव जिला पंचायत सदस्य व स्वास्थ्य केन्द्र के सभी स्टाॅफ का आभार जताया। उन्होंने बताया कि मितानिनों के कारण आज की स्थिति में सुरक्षित प्रसव हो रहे हैं। प्रसव के बाद भी बच्चों व माताओं की सेहत के लिए मितानिन बहिनें लगातार काम करते हैं। 

मितानिन को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की संज्ञा दी गई है। ये गांव-गांव के पारा टोला में रहकर लोगों को मलेरिया, दस्त, निमोनिया, बीमार नवजात, टीवी, कुष्ठ, पीलिया, कुपोषण, कृमि, गर्भवती, शिशुवती, ऊपरी आहार के घर परिवार भ्रमण, गर्भवती पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच, संस्थागत प्रसव, महिलाओं की खास समस्याएं, गर्भावस्था में देखभाल, प्रसव के बाद माता के देखभाल करती है। साथ ही सुरक्षित गर्भपात, महिला हिंसा रोकने, पोषण व खाद्य सुरक्षा, बच्चों का विकास, महिलाओं के अधिकार, स्तन कैंसर के लक्षण की जानकारी, पारा बैठक कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना सहित अन्य कार्यों को भी निस्वार्थ भाव से करती है।

अनीता ध्रुव ने आज क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक श्री भारत साहू, मिलाउ राम ध्रुव, देवसीर कंवर, अमरीका बाई ध्रुव, शिवदयाल साहू, जगदीश राम ध्रुव, गोविन्द राम ध्रुव, सुराज बाई साहू, घासीराम ध्रुव, सगुन राम ध्रुव, बेना बाई साहू, सन्तन राम घृतलहरे को जिला अस्पताल ले जाकर उनकी आंखों का सफल आपरेशन करवाया॥ आपरेशन पश्चात बुजुर्गों ने अनीता ध्रुव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशीर्वाद प्रदान की॥


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3