लम्पी वायरस से बचाने 315 मवेशियों को लगाया टीका
डौंडीलोहारा: क्षेत्र के मवेशियों में भी लम्पी वायरस का प्रभाव दिखाई देने लगा है। डौंडी में 3 मवेशी संक्रमित मिले। इसके बाद पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। इसके पैलाव को रोकने के लिए मंगलवार को श्रीगोपाल गौरक्षा सेवा सदन अवारीनाला के 315 मवेशियों को पशु चिकित्सक डॉ एपी बघेल के निर्देशन में एलएसडी वायरस टीकाकरण किया। डॉ बघेल ने बताया कि लम्पी वायरस के प्रभाव से मवेशियों के पूरे शरीर में माता जैसे दाग हो जाते हैं।
इससे पशुओं को तेज बुखार होता है। जिससे पशु ठीक ढंग से भोजन नहीं कर पाते और कमजोर जाते हैं। मवेशियों के पैरों में सूजन भी आ जाता है। साथ ही गाय बुखार की वजह से दूध कम कर देती है। टीकाकरण में वाईआर ठाकुर, पुरषोत्तम रावटे, जयपाल, गौशाला अध्यक्ष छगन यदु, कोषाध्यक्ष बीएल वैष्णव ने सहयोग किया।