चंद्रग्रहण दर्शन का आयोजन शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यलय मे दिनांक 08 नवंबर 2022 को शाम 5.28 मिनट से प्रारम्भ हुआ
चंद्रग्रहण दर्शन का आयोजन शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यलय मे चंद्रग्रहण दिनांक 08 नवंबर 2022 को शाम 5.28 मिनट से प्रारम्भ हुआ I जिसका अवलोकन हेतु भौतिकशास्त्र एवं भूगोल विभाग द्वारा सयुक्त तत्वाधन में महाविद्यालय में चंद्रग्रहण दर्शन का आयोजन किया गया था I जिसमे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ को ब्रह्माण्ड में घटने खगोलीय घटना के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रो॰ जे॰ एन॰ खरे (भूगोल विभाग) द्वारा दिया गया । चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण के समय होने वाले गुरुत्वाकर्षण बल और विद्धुत-चुम्बकीय क्षेत्र रेखा मे परिवर्तन के कारण बहुत सारे भौगोलिक घटनाए ग्रहण काल के घटित होती है जिस पर प्रो॰ आर॰ डी॰ साहू (भौतिकशास्त्र) द्वारा विस्तृत व्यखायान दिया गया।
इस चंद्रग्रहण दर्शन कार्यक्रम मे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओ ने भाग लिया जिसके लिये महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ श्रद्धा चंद्राकार ने हर्ष व्यक्त किया । इस कार्यक्रम मे प्रो॰ डी॰ आर॰ बैद्य, प्रो॰ जे॰ के॰ खलको, प्रो॰ लोमन टंडन, प्रो॰ अमित सिंग और क्रीडा अधिकारी मनीष टोप्पो उपस्थित रहें।