डॉ. प्रतीक उमरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक “नरेंद्र मोदी – प्राइम मूवर ऑफ़ न्यू इंडिया” का इंग्लिश संस्करण हुआ प्रकाशित

डॉ. प्रतीक उमरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक “नरेंद्र मोदी – प्राइम मूवर ऑफ़ न्यू इंडिया” का इंग्लिश संस्करण हुआ प्रकाशित

डॉ. प्रतीक उमरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक “नरेंद्र मोदी – प्राइम मूवर ऑफ़ न्यू इंडिया” का इंग्लिश संस्करण हुआ प्रकाशित

डॉ. प्रतीक उमरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक “नरेंद्र मोदी – प्राइम मूवर ऑफ़ न्यू इंडिया” का इंग्लिश संस्करण हुआ प्रकाशित

दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन एवं युवा लेखक डॉ. प्रतीक उमरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक “नरेंद्र मोदी – प्राइम मूवर ऑफ़ न्यू इंडिया” का इंग्लिश संस्करण हुआ प्रकाशित।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने पुस्तक की प्रथम प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित किया है,पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि 2014 के ऐतिहासिक आम चुनावों में भारत ने सवा सौ करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नरेन्द्र मोदी को पूर्ण बहुमत के साथ अपना नेता चुना।26 मई, 2014 को जब नरेंद्र मोदी ने भारत के 14 वें प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली तो देश के करोडों लोगों की आशा से भरी आँखे उनपर टकटकी लगाए थीं।उनसे देश में एक नया इमानदारीपूर्ण शासन शुरू करने की उम्मीद की गई थी।दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी जनता की अपनी सरकार से उम्मीदों से अवगत थे और उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए दृढ़ थे।प्रधानमंत्री मोदी की दृष्टि सवा सौ करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करके एक नए भारत का निर्माण करना है।उनके जीवन का एक-एक पल देश की सेवा के लिए समर्पित है।वो पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर लाने की लगातार कोशिश में हैं और अब देश में माहौल आशावादी है।अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विश्वास है कि भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में उभर रहा है।इस पुस्तक में नरेंद्र मोदी की भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता होने से लेकर भारत के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्रियों में से एक बनने तक की राजनीतिक यात्रा की झलक शामिल है।यह पुस्तक पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के परिवर्तन और भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन पर एक विस्तृत रूप प्रदान करती है।संस्कृति का कल्याण,व्यापार करने में आसानी से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक,आर्थिक विकास से लेकर जीवनयापन की सुगमता तक,पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए भारत की ओर योगदान में की गई विभिन्न पहलों पर चर्चा की गई है।

              लेखक के बारे में

डॉ. प्रतीक उमरे दुर्ग नगर निगम के एल्डरमैन रहे हैं|वे 2008 से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा दुर्ग के पूर्व उपाध्यक्ष भी रहें हैं|उन्होंने भाजपा के सदस्य के रूप में स्वयं 15 वर्षोँ में नरेन्द्र मोदी से पहले और उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद की भारतीय जनता पार्टी के विकास और उत्थान का बारीकी से अध्यन किया है तथा अपने अनुभव के आधार पर नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में एवं भारतीय जनता पार्टी में हुए परिवर्तन को पुस्तक के माध्यम से दर्शाया है।वह पांच अन्य पुस्तकों के लेखक हैं और छत्तीसगढ़ के पहले लेखक हैं जिन्होंने फिक्शन और नॉन फिक्शन शैली दोनों लिखी हैं।

पुस्तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 13 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध

पुस्तक के लेखक डॉ .प्रतीक उमरे ने बताया कि यह पुस्तक अमेरिका,यूनाईटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, चीन, इटली,कनाडा,फ्रांस,जर्मनी,आयरलैंड,जापान,स्पेन,मेक्सिको एवं भारत मे बिक्री के लिए उपलब्ध है।इसे पेपरबैक एवं ई बुक फॉर्मेट में प्रकाशित किया गया है,पुस्तक का प्रकाशन नोशन पब्लिशिंग द्वारा किया गया है,भारत मे इसके पेपरबैक संस्करण की कीमत 235 रुपये है,तथा अन्य देशों में 988 रुपये है।ई बुक संस्करण की कीमत भारत मे 76  रुपये है व अन्य देशों में 164 रुपये है।पुस्तक एमेजॉन,फ्लिपकार्ट,एमेजॉन किंडल, नोशन  पब्लिशिंग सहित सभी प्रमुख ऑनलाइन बुक स्टोर्स में उपलब्ध है।

 

 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3