खण्डसरा के व्याख्याताओं के स्थानांतरण पर फेयरवल,वेलकम का हुआ आयोजन

खण्डसरा के व्याख्याताओं के स्थानांतरण पर फेयरवल,वेलकम का हुआ आयोजन

खण्डसरा के व्याख्याताओं के स्थानांतरण पर फेयरवल,वेलकम का हुआ आयोजन

खण्डसरा के व्याख्याताओं के स्थानांतरण पर फेयरवल,वेलकम का हुआ आयोजन

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खण्डसरा के चार मुख्य विषयों के व्याख्याताओं क्रमश; हेमंत यदु कामर्स, वासनिक पात्रे गणित, विजय साहू राजनीति,अंजना गुप्ता संस्कृत के स्थानांतरित होने पर ,व अंग्रेजी विषय के व्याख्याता नीलम तिवारी के विद्यालय में स्थानांतरित होकर आने पर विद्यार्थीयों शिक्षकों द्वारा फेयरवल,वेलकम कार्यक्रम का आयोजन हुआ,

स्थानांतरित व्याख्याताओं को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेश साहू , अजय शर्मा ,श्रद्धा चंद्राकर, , अरविंद सोनी,महादेव कौशल ,नीरज पाण्डेय ने संबोधित करते हुए स्थानांतरित व्याख्याताओं के द्वारा विद्यालय के प्रति जिम्मेदारी, शैक्षणिक गतिविधियों का कुशलता से निर्वाह करते रहने की प्रशंसा करते हुए उन्हे स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वही स्थानांतरित व्याख्याताओं ने छात्रों के शैक्षणिक गतिविधियों के लिए डायरेक्ट टू होम उपग्रह से सीधे टीवी प्रसारण सेवा सुविधा का उपकरण भेंट किये ।
कार्यक्रम के प्रभारी योगेश्वर सोनी,चेतन साहू,व संचालन हरिनारायण देशमुख ने किया इस दौरान रोहित वर्मा,मोहित रावत, सहित विद्यालय के पूर्व छात्रगण रोशन सिन्हा,यशोदा साहू, वर्षा सिन्हा,आदि उपस्थित थे विदयार्थीयों ने स्थानांतरित व्याख्याताओं से भावविभोर होकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर स्मृति चिन्ह प्रदान किये

     विदित हो विद्यालय में आर्ट,कामर्स, विज्ञान,गणित, व व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत कृषि, आई.टी. संकाय संचालित है जिसमे 609 विद्यार्थी अध्यनरत है, पूर्व से ही शिक्षकों की कमी के चलते शाला विकास समिति व सरपंच द्वारा पूर्व मे तीन शिक्षकों को मानदेय पर नियुक्ति दी है,वही पुनः चार व्याख्याताओं के स्थानांतरित होने पर मुख्य विषयों की अध्यापन प्रभावित होने का भय बना हुआ है,

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3