सभी मितानीन बहनों को मितानिन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं:–धुर्वे
मितानिन दिवस पर जिलाध्यक्ष धुर्वे के नेतृत्व में किया गया मितानिनो का सम्मान
मितानिनें छत्तीसगढ़ का गौरव हैं:–धुर्वे
शॉल और श्रीफल भेंट कर मनाया गया मितानिन दिवस:–श्री धुर्वे
दल्लीराजहरा/डौंडी: अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम धुर्वे जी के नेतृत्व में नगर पंचायत चिकलाकसा के कार्यालय में मितानिन दिवस 23 नवंबर के अवसर पर मितानिनो का सम्मान किया गयाl श्री धुर्वे जी ने कहा मितानिनें छत्तीसगढ़ का गौरव हैं व विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस साल वैश्विक स्तर पर उनके योगदान को सराहा है। श्री धुर्वे जी ने आगे कहा की प्रदेश में हर साल 23 नवम्बर का दिन मितानिन सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री धुर्वे जी ने कहा कि मितानिन ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की सबसे निचली लेकिन वहां स्वास्थ्य ढांचा की नींव होती है, जो लोगों तक पहुंचकर न सिर्फ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखती है बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करती है।
प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को मितानिन दिवस मनाया जाता है, जो उनके सेवा और सहयोग के लिए सामूहिक आभार प्रकट करने का अवसर होता है।मितानिन अपनी कर्तव्य निष्ठा व समर्पण से लोगों तक न केवल समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचायी बल्कि उनके लिए जीवन रक्षक भी साबित हुई। सम्मान पाने वाले प्रशिक्षक खेल सिंह ठाकुर मितानिन में सोहद्रीबाई, अहिल्याबाई, डीलेश्वरीबाई,लता गोरे व महेश्वरी कोर्राम रहे। इस दौरान नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष श्रीमती भिखी मासिया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद,विजय डरसेना, तिहारूराम आर्य, लीला डरसेना, सुनीता गुप्ता,विमला जैन व नूतन दास उपस्थित रहे।