आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, जैसा कि पूर्व में विदित हो कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में सीएसआईटी विभाग में दीवार गिर जाने से दो छात्र आयुष मिश्रा व गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल हो जाने के बाद परिसर के स्वास्थ केंद्र में ले जाया गया जहां चिकित्सको के अनुपस्थिति के कारण प्राथमिक इलाज भी नही हो पाया जिस कारण उनको शहर ले जाया गया जहां उनका इलाज कराया गया, विगत कई महीनों से अभाविप द्वारा नए भवनों में विभागों को स्थानांतरित करने व भवनों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है फिर भी विवि प्रशासन ने किसी प्रकार की कार्यवाही नही की।
अभाविप ने जर्जर भवनों वाले विभागों को जल्द से जल्द नवनिर्मित भवनों में स्थानांतरित किए जाने व सीएसआईटी विभाग की कक्षाए अन्य किसी भवन में लगाने का निर्णय लिया । इसके अलावा प्रशासन द्वारा उक्त घटना की जिम्मेदारी लेते हुए दोनों छात्रों के चिकित्सा एवं सभी अन्य खर्चों का वहन किया जाए ऐसे मांगों को प्रशासन के सामने रखा गया। प्रशासन द्वारा मांगों को स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। मौके पे महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष दुष्यंत साहू, इकाई मंत्री इंदीवर शुक्ला, महानगर मंत्री जितेंद्र साहू, आशीष तिवारी, इकाई उपाध्यक्ष प्रफुल्ल जोशी, अभिषेक बनाफर, सहमंत्री कुबेर, विश्वेन्द्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अपूर्व आजाद, सांभवी तिवारी, राहुल , अनिमेश, आशुतोष व अन्य उपस्थित रहे।