धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था का आलम - सौरभ लुनिया
धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था को लेकर किसान हुए नाराज
दल्लीराजहरा: छत्तीसगढ़ राज्य में जब से कांग्रेस सत्ता में काबिज हुई हैं, तब से जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में किसान, मजदूर, व्यापारी अन्य सभी वर्ग सरकार की कथनी और करनी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस सरकार बोलते कुछ हैं, और करते कुछ है, जो छत्तीसगढ़ वासी बहुत करीब से अब समझ चुके हैं, जिसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा।
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ लुनिया ने कहा कि राज्य सरकार अपनी चुनावी घोषणा पत्र के अंदर एक भी काम समाज की अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचना सरकार की विफलता का दुष्परिणाम है।
सौरभ लुनिया ने आगे कहा कि सरकार की योजनाओं को सिर्फ कागज और फाइलों में ही सिमटा कर अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ में बेहतर विकास कार्य कार्य प्रगति की ओर छत्तीसगढ़ राज्य जैसे झूठे भाषणों के सहारे अन्य राज्य के मतदाताओं को भी गुमराह कर रहे हैं जैसे छत्तीसगढ़ राज्य के मतदाताओं को गुमराह करके सत्ता में काबिज हुए हैं।
उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में धान खरीदी व्यवस्था पर प्रश्न करते हुए 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले सोसाइटी में अव्यवस्था का आलम, बारदाना, किसानों के लिए पेयजल व्यवस्था, टेंट व टोकन जैसे अनेकों समस्याओं से किसान समिति सोसायटीयो के चक्कर लगाने के बाद भी जवाबदेही से कोई किसानों का प्रश्न का जवाब नहीं मिलना यह दुर्भाग्य की बात है।
छत्तीसगढ़ की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार लगातार किसानों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है