कुसुमकसा :छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ
कुसुमकसा-;छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुसुमकसा के धान खरीदी केन्द्र शिकारीटोला में मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि व , कन्हैया लाल भौसार्य नवनियुक्त अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुसुमकसा ,अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,शब्बीर खान ,एस पी यादव ,राजू सिन्हा के विशेष अतिथि में कांटा बाट की पूजा अर्चना कर धान तौल कर किया गया ,इस अवसर धान बिक्री करने आये किसानों का गुलाल लगाकर सम्मान किया गया ,मिथलेश निरोटी ने धान बिक्री करने आये किसानों से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवम्बर से किये जाने पर चर्चा की तो किसानों ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को किसान मजदूर की हितेषी सरकार बताते हुए कार्य करने की बात कही ,मिथलेश निरोटी ने धान बिक्री करने आने वाले किसानों के बैठने व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने समिति प्रबन्धक से कही ,समिति प्रबन्धक अमित दिल्लीवार ने बताया कि किसानों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था की गई है,इस वर्ष 35 हजार बारदाना उपलब्ध होने व पुराना बारदाना9150 व पी डी एस का 8400 बारदाना धान खरीदी केंद्र में उपलब्ध होने की जानकारी दी ,धान खरीदी के प्रथम दिवस दाताराम/बृजलाल कुसुमकसा ,तिलकराम/हीरासिंह, बकलीटोला ,सुरेशकुमार/गैंदुराम ,कुसुमकसा,रामकुमार/जरहु शिकारीटोला ,बिसेलाल/गयालाल ,शिकारीटोला ,मीनाबाई /गयालाल ,शिकारीटोला, रामेश्वर/दयालु, शिकारीटोला ,सोमनाथ/सोनसाय ,कुसुमकसा ,शंकरलाल/बिहाऊ-कुसुमकसा, पितेश्वर/बरसनलाल -कुसुमकसा, श्यामबती/बरसनलाल --कुसुमकसा से
मोटा धान 83.60 क्विंटल, पतला धान 232 क्विंटल कुल 315.60क्विंटल धान की खरीदी कुल 6,48,464 रुपयों की गयी जिसमे 2,08,298 रुपये ऋण की वसूली की गयी व किसानों को कुल देयक 440166 रुपये है ,धानखरीदी के शुभारंभ पर पुरषोत्तम चिराम,शंकरलाल चुरेन्द्र ,प्रहलाद साहू,सोमनाथ, धान बिक्री करने आये किसान व समिति प्रबन्धक व समिति के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।