दुर्ग के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे स्व.हेमचंद यादव के जन्मदिन पर नवजात बच्चों को उपहार में देंगे चांदी के लॉकेट
दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय हेमचंद यादव के जन्मदिन यानि 1 दिसंबर को जन्म लेने वाले बच्चों को चांदी का लॉकेट उपहार स्वरूप देंगे।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा दुर्ग जिला अस्पताल को इस बाबत चुना गया है और दुर्ग जिला अस्पताल में स्व. हेमचंद यादव के जन्मदिन 1 दिसंबर को जन्म लेने वाले सभी बच्चों को चांदी का लॉकेट उपहार में दिया जाएगा।पूर्व एल्डरमैन ने कहा कि यह उपहार शुभकामनाओं के साथ दुनिया में उनके आने पर स्वागत के लिए दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा स्व. हेमचंद यादव के ऊपर पुस्तक भी प्रकाशित किया गया है।