संकुल दीघवाड़ी में बाल मेला का आयोजन किया
संकुल दीघवाड़ी:-- दिनांक 14/11/ 2022 को ग्राम दिघवाडी, संकुल- दिघवाडी मैं "बाल दिवस" के उपलक्ष में "बाल मेला"( बाल मडई ) का आयोजन किया गया इस " बाल मेला/ बाल मडई" में ग्राम दिघवाडी के समस्त सम्माननीय नागरिक गण एवं संकुल दिघवाडी के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के आदरणीय शिक्षक व छात्र-छात्राएं इस मेला में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं । श्री गुलाब कुमार सिन्हा "शैक्षिक समन्वयक " संकुल - दिघवाडी की अगुवाई में - "बाल मेला " बाल मडई" में निम्नलिखित कार्यक्रम किया गया। आंगा देव ( छत्तीसगढ़ के मडई देवता) ,डांग एवं मंडई का प्रदर्शन ,बाल मेला स्टॉल दुकान, होटल, मिठाई दुकान, नमकीन ,सब्जी भाजी ,फल, खिलौना का स्टॉल लगाया गया। एवं प्रदर्शन किया गया।गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाएं, जनप्रतिनिधि व संस्था प्रमुख द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन कराया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। शाला विकास व प्रबंधन समिति (जनभागीदारी समिति) का बैठक भी लिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निम्न शिक्षक इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए - श्री मंडावी सर प्राचार्य हाई स्कूल दिघवाडी, श्री टी.आर .भंडारी सर प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला दिघवाडी, श्रीमती थलेश्वरी मंडावी मैडम प्रधान पाठक प्राथमिक शाला दिघवाडी, श्री घरिया सर व्याख्याता, श्री रावटे सर व्याख्याता, श्री कंवर सर व्याख्याता हाई स्कूल दिघवाडी ,श्रीमती खिलेश्वरी मैडम माध्यमिक शाला दिघवाडी,श्री महेंद्र साहू सर शिक्षक, श्री खिलावन सिंह ठाकुर सर शिक्षक प्राथमिक शाला दिघवाडी, श्री देशमुख सर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मांडरी, श्री भागीरथी यादव सर शिक्षक मांडरी, श्री नागराज सर प्रधान पाठक मरारपारा मांडरी, श्री ओम प्रकाश मेश्राम सर शिक्षक मरार पारा मांडरी, रेखा सिंद्रामें मैडम शिक्षक प्राथमिक शाला ऐटेगरदा, ग्राम दिघवाडी के आंगनवाड़ी मैडम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता , शाला विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सम्मानीय सदस्य गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गांव की सभी नागरिक गण व प्यारे प्यारे बच्चे।