04 वर्ष पूर्व में ग्रामीण सेवा समिति कार्यालय ग्राम मामाभांचा खल्लारी में हुई चोरी का खुलासा

04 वर्ष पूर्व में ग्रामीण सेवा समिति कार्यालय ग्राम मामाभांचा खल्लारी में हुई चोरी का खुलासा

04 वर्ष पूर्व में ग्रामीण सेवा समिति कार्यालय ग्राम मामाभांचा खल्लारी में हुई चोरी का खुलासा

04 वर्ष पूर्व में ग्रामीण सेवा समिति कार्यालय ग्राम मामाभांचा खल्लारी में हुई चोरी का खुलासा

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में महासमुन्द पुलिस की बडी सफलता


घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.05.2018 को प्रार्थी रूपलाल साहू पिता स्व. सीता राम साहू उम्र 56 वर्ष सा. मामाभांचा थाना खल्लारी के द्वारा थाना खल्लारी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.05.2018 को सोसायटी के लॉकर में ताला बंदकर शाम को 04 बजे लॉकर को बंदकर बागबाहरा गया था। सोसायटी में रात्रि का चौकीदार लखनलाल ध्रुव एवं दिन का चौकीदार चपरासी हरखराम कन्नौजे था। दिनांक 18.05.2018 को सुबह करीब 06 बजे हरखराम कन्नौजे मेरा घर आकर बताया कि सोसायटी का ताला टूटा है बिजली बंद है ऑफिस में रखे लॉकर गायब है तब मेरे साथ समिति के संचालक मण्डल आकर समिति में देखे बिजली का वायर कटा है ताला गायब है मेन गेट का ताला व सोसायटी का ताला गायब टूटा है,लॉकर भी गायब है जिसमें शासकीय रकम 74,297 रूपये नगद रखा गया था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया है। प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट थाना खल्लारी महासमुन्द में अपराध क्रमांक 94/22 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
 
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह ने जिले में घटित पुरानी चोरियों कि घटना को गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल एवं जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को टीम आरोपियों की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया।

टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पचेड़ा का मानिक गायकवाड़ पिता रामचरण गायकवाड़ उक्त चोरी में शामिल होने की संदेह जाहिर करने पर ग्राम पचेड़ा में जाकर घेरा बंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया संदेही द्वारा गोलमोल जवाब दिये जाने पर कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने अपने साथी रवि आवड़े पिता जयलाल आवड़े निवासी पचेड़ा के साथ मिलकर दिनांक 17-18.05.2018 के दरम्यानी रात में ग्रामीण सेवा सहकारी समिति ग्राम मामाभांचा में ताला तोड़कर अंदर रखे लाकर को उखाड़कर ले जाना एवं लाकर को कटर के माध्यम से काटकर उसके अंदर रखे नगद राशि 74297 रूपये को चोरी कर आपस में बराबर बाट लेना बताया गया। जिस पर आरोपीगण 1. मानिक गायकवाड़ पिता रामचरण गायकवाड़ उम्र 31 वर्ष, 2. रवि आवड़े पिता जयलाल आवड़े उम्र 28 वर्ष साकिनान ग्राम पचेड़ा थाना खल्लारी जिला महासमुंद को गिरफ्तार कर आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी मानिक गायकवाड़ से चोरी में उपयोग किये गये सायकल एवं चोरी गये लाकर को जप्त किया गया तथा आरोपी रवि आवड़े के मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी में उपयोग किये गये गैती एवं कटर मशीन जप्त किया गया है तथा आरोपियों द्वारा चोरी किये गये रकम को खाने पीने में खर्च कर लेना बताये। जो कि आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से उपरोक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन, थाना खल्लारी प्रभारी उनि0 उमाकान्त तिवारी, प्रधान आरक्षक सतीश पांडेय,सउनि0 ललित चन्द्रा, प्रवीण शुक्ला, प्रकाश नंद प्रआर., मिनेश ध्रुव,आर. चम्पलेश ठाकुर, संतोष सावरा, सुखनंदन निषाद, छत्रपाल सिन्हा, विकास चन्द्राकर, शुभम पाण्डेय, अभिषेक सिंह, सै. लालाराम कुर्रे के द्वारा की गई है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3