बिलासपुर मे छा गए जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव. जादू शो मे उमड़ रही भारी भीड़
बिलासपुर. शहर के शिव टॉकीज मे विख्यात जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव का रोचक रोमांचक जादू शो अब मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बन गया है. रविवार को शो मे भारी भीड़ जुटी जिसमें महिला दर्शकों की भी अच्छी संख्या थी.
मधुर संगीत और इन्द्रधनुषी रोशनी के साथ जादूगर भार्गव ने जब अपना इन्द्रजाल दिखाना शुरू किया तो पल पल इतना रोमांच और आनंद से भरने लगा कि हर करतब के बाद हॉल तालियों से गूंजता रहा. जादूगर ज्ञानेन्द्र ने पौराणिक कथानक के साथ एक लड़के को दो टुकड़े मे काट कर अलग कर दिया तो दर्शक हतप्रभ रह गए, जादू का हर करतब अलौकिक करिश्मा प्रतीत हो रहा था. खेल दिखाते दिखाते बंद बक्से मे जादूगर का लुप्त हो जाना और बंद बक्से मे मिलने का जादू तो गति को चैलेंज करने वाला था. एक सेकंड ने ऐसा भला कैसे हो सकता है, हो सकता है जब ज्ञानेन्द्र भार्गव जैसे महान जादूगर मंच पर हो.
श्री विजय दुसेजा जी की खबर