सिंधी प्रीमियर लीग 2022 के क्वार्टर फाइनल चरण के मैच हुए संपन्न,मुख्य अतिथि रहे डॉ विवेक बाजपेई, सुशांत शुक्ला, विनय शर्मा, राजकुमार तिवारी एवं क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 25 दिसंबर को सेरसा मैदान में आयोजित किया जा रहा है। कल २३ दिसंबर को इसका छठवां दिन संपन्न हुआ जिसमें क्वार्टर फाइनल चरण के सभी मैच संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी डॉ विवेक बाजपेई (चिका भैया), विनय शर्मा, राजकुमार तिवारी, सुशांत शुक्ला, क्रेडाई के प्रमुख पदाधिकारी प्रेसिडेंट अजय श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट इलेक्ट सोहेल हक, कोषाध्यक्ष प्रणय रॉय, उपाध्यक्ष सुशील पटेरिया, बिलासपुर के अवॉर्ड विनिंग आर्किटेक्ट श्याम शुक्ला, वरिष्ठ सदस्य रमेश डंगवानी, नवभारत प्रेस से उषा सोनी जी, विभिन्न न्यूज़ पोर्टल से शंकर अधीजा, आलम, पवन वर्मा, संजय सिंह ठाकुर, कमल दुसेजा इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई सिंधी सेंट्रल युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी ने मंच का संचालन करते हुए आए हुए अतिथियो का स्वागत किया।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, युवा विंग एवं महिला विंग के प्रमुख पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया एवं उनकी बहुमूल्य उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया। सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी सेंट्रल महिला विंग एवं सिंधी सेंट्रल युवा विंग के पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे वह है
प्रकाश ग्वालानी, पीएन बजाज, कमल बजाज, धनराज अहूजा, डीडी आहूजा, विनोद मेघानी, उमेश भावनानी, महेश पमनानी, हरीश भागवानी सुरेश सिदारा , नंदलाल पुरी, मोहन जेसवानी राकेश चोधरी युवा विंग से बंटी मनोहर वाधवानी, दयानंद तीर्थानी शंकर मनचंदा दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, मुकेश विधानी, संरक्षक धीरज रोहरा, विनोद लालचंदानी, गोविंद तोलवानी, विजय छुगानी, अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष विकी कोटवानी, अमित नेभानी,
मनोज उबरानी, अजय भीमनानी विशाल पमनानी , दीपक ग्वालानी, हेमंत जीवनानी,विजय मोटवानी ,विनोद लालचंदानी, पंकज भोजवानी ,रवि प्रीतवानी, नितेश रामानी, विकास खटवानी ,अविजीत अहूजा, बंटी पमनानी, श्याम लोकवानी, विकास गुरुवाणी, नवीन लालवानी, अमित जाधवानी, पंकज गुरबानी, सूरज हरियानी, विजय दुसेजा। सिंधी सेंट्रल महिला विंग से विनीता भावनानी, राजकुमारी मेंहानी, भारती सचदेव, सोनी बहरानी, नीतू खुशलानी, पूनम बजाज, ओमिका भावनानी, आशा जेसवानी एवं अन्य सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे।
सिंधी प्रीमियर लीग के छठवें दिन क्वार्टर फाइनल चरण के २ मैच खेले गए पहला मैच ओम रॉयल स्ट्राइकर एवं सुपर किंग्स रायपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सुपर किंग्स रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और ताबड़तोड़ 115 रन मारे।
116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओम रॉयल स्ट्राइकर की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा रही थी एवं हर 2 से 4 रन के बाद अपना विकेट खो रही थी। बहुत ही मुश्किलों का सामना करते हुए अंततः ओम रेल स्ट्राइकर 49 रन बनाकर 9 ओवरों में ऑल आउट हो गई।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सुनील केसवानी जिन्होंने 22 रन का योगदान दिया एवं तीन महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया बिलासपुर नाइट राइडर एवं इबीजा ११ के मध्य। इबीजा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया एवं बिलासपुर नाइट राइडर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसमें बिलासपुर नाइट राइडर के कप्तान जय सचदेव ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से 82 रन व्यक्तिगत बनाकर टीम का स्कोर 114 रन तक पहुंचाया अपनी इस पारी में उन्होंने 10 छक्के लगाए। 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इबीजा 11 की टीम ने बड़ी शानदार शुरुआत की एवं उनका पहला विकेट ही 73 रन पर गिरा इबीजा 11 बहुत ही मजबूत स्थिति में दिख रही थी।
परंतु बिलासपुर नाइट राइडर के राजेश आडवाणी के दो किफायती ओवरों ने मैच का रुख ही बदल डाला राजेश आडवाणी ने 2 ओवरों में मात्र 9 रन दिए मैच की स्थिति इतनी रोमांचक थी की अंत की 3 गेंदों में इबीजा 11 को 19 रनों की आवश्यकता थी जिसमें प्रतीक विधानी स्ट्राइक पर थे एवं उन्होंने लगातार दो गेंदों पर 2 छक्के मारे जिससे मैच का समीकरण कुछ इस प्रकार बन गया कि एबीजा 11 को जीतने हेतु 1 गेंद पर 7 रन और मैच ड्रॉ करके सुपर ओवर खेलने हेतु 6 रनों की आवश्यकता थी।
आखरी गेम पर प्रतीक विधानी ने लंबा प्रहार किया एवं लॉन्ग ऑन में खिलाड़ी ने गेंद को रोका जिसे एंपायर ने थर्ड अंपायर के लिए आगे निर्णय करने हेतु भेज दिया।
सिंधी प्रीमियर लीग में उच्च क्वालिटी के कैमरे लगाए गए हैं जोकि हर एक गेंद एवं शार्ट को कैद करते रहते हैं जिससे कि कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो और वैसा ही हुआ आखरी का निर्णय कैच की वीडियो क्लिप को देखकर लिया गया जिसमें साफ दिख रहा था कि खिलाड़ी ने साफ तरीके से गेंद को हाथ से मार कर सीमा रेखा के अंदर कर दिया जिससे इबीजा 11 को केवल 1 रन मिले एवं बिलासपुर नाइट राइडर्स यह मैच 5 रनों से जीत गया।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर