पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने 51 हजार रुपए का दिया सहयोग राशि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को
अत्यंत हर्ष का विषय है कि पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के द्वारा गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय श्री आलोक कुमार चक्रवाल जी से आज मुलाकात कर सिंधी भाषा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय में सिंधी भाषा के डिप्लोमा कोर्स आयोजित कराने के लिए निवेदन किया गया, जिस पर उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया । उनके सकारात्मक रुख को देखते हुए ऐसा लगता है कि शीघ्र ही गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में सिंधी भाषा में डिप्लोमा कोर्सेज की शुरुआत हो सकती है, जो हमारी सिंधी भाषा, हमारी सभ्यता एवं संस्कृति एवं सिंधी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
साथ ही, जो हमारे सिंधी भाई-बहन, सिंधी साहित्य एवं भाषा में विशेष पकड़ रखते हैं, उनके लिए भी इस कोर्स के माध्यम से विश्वविद्यालय में कार्य करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं ।
आइए हम सब मिलकर, इस मुलाकात के दूरगामी सुखद परिणामों के लिए प्रार्थना एवं प्रयास करें।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर