हंगर फ्री संस्था के द्वारा मोक्ष एकादशी के अवसर पर फल व खाद्य सामग्री वितरण की गई
मोक्ष एकादशी पर दान पुण्य की एक अलग महिमा है इसी दिन भगवान श्री कृष्ण जी ने अर्जुन को गीता उपदेश दिया था इसलिए इसे गीता जयंती भी माना जाता है आज के दिन के महात्म्य को स्मरण करते हुए समाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा रेल्वे स्टेशन व रेल्बे सांस्कृतिक भवन के पास आने वाले वाले यात्री गण व निराश्रित जन में भोग पसाद फल फ्रूट व बूंदी के लडडू आदि मिष्ठान का वितरण किया
इस पुण्य कार्य में रेशू सतराम जेठमलानी , रेणु पिंकी अरोरा , श्रुति विकास घई , उषा मनोज सरवानी , भाग्य श्री माधव मजूमदार , प्रियंका राजेश खरे आदि की सहभागीता रही
श्री विजय दुसेजा जी की खबर