पूज्य सिंधी पंचायत रामा वेली व आशीर्वाद वेली महिला विंग की अध्यक्ष बनी प्राची भक्तानी
पूज्य सिंधी पंचायत रामा वैली और आशिर्वाद वैली में समाज के द्वारा चन्द्र महोत्सव कार्यक्रम रामा वैली में ही मंदिर प्रांगण में श्री झूलेलाल साई की आरती ,पल्लव के साथ आयोजित किया गया , एवम महिला विग कि बैठक भी आयोजित की गई जिसमें नए अध्यक्ष के लिए चर्चा की गई।
वह सर्वसम्मति से नई अध्यक्ष श्रीमती प्राची भक्तानी को बनाया गया उपस्थित महिलाओं ने फूल माला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया प्राची भक्तानी ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं उसे निस्वार्थ मेहनत और लगन से पूरा करूंगी आप सभी के मार्गदर्शन से आशीर्वाद से महिला विंग को और मजबूत बनाएंगी व समाज हित के लिए कई सारे कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे आपने जो मुझ पर भरोसा किया है मैं उस पर पूरा खरा उतरने की कोशिश करूंगी आप सभी बढ़ो का आशीर्वाद मार्गदर्शन व सहयोग हमेशा मुझे मिलता रहेगा।
इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा कि राष्ट्रीय महिला विग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी नगर अध्यक्ष श्रीमती गरिमा साहनी पूज्य सिंधी सेंट्रल महिला विंग बिलासपुर की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मिहानी सोनी बहरानी उपस्थित थे वह नए अध्यक्ष को बधाइयां दी वह उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी आए हुए सभी अतिथियों का पंचायत की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया से गया छाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत रामा वैली वह आशीर्वाद वैली के संरक्षक महोदय श्री प्रकाश ग्वालानी जी प्रीतम दास हरियाणी जी श्री किशन भक्तानी जी डॉक्टर रमेश कलवानी जी अध्यक्ष महोदय श्री सतीश टहिलयानी जी एवं अन्य सदस्य श्री सुरेश परवानी जी, श्री सुरेश सोडेजा जी श्री जयराम खत्री जी सचिव महोदय श्री राज छगानी, कोषाध्यक्ष महोदय श्री अनिल सोडेजा जी, व पूरी युवा विंग टीम पूरी महिला समिति के सदस्य शामिल होकर कार्यक्रम को आयोजित कर उसे सफल बनाया।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर