बालोद को शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योगदानों के लिए " मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण "शिक्षा दूत"सम्मान प्रदाय करने हेतु चयनित किया गया है
बालोद को शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक,साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, योग,पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिये " मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण "शिक्षा दूत"सम्मान प्रदाय करने हेतु चयनित किया गया है । साथ ही इस सम्मान हेतु डौंडी विकासखंड के शिक्षकों श्रीमती मोना रावत,एवं श्री प्रद्युमन हिरवानी सहायक शिक्षक का भी चयन हुआ है।
डौंडी विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जे.एस. भारद्वाज, प्रभारी प्रधानपाठक श्री वाय. एन. देवांगन,Brcc श्री एस. एन. शर्मा एवं संकुल के सभी शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की है।