युवा दंपति ने अपनी वैवाहिक वर्ष गांठ पर दिव्यांग महिला को व्हील चेयर भेंट दी
नगर के युवा समाज सेवी व ऑक्सिजन मेन राजेश खरे जी ने अपनी वैवाहिक वर्ष गांठ पर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को सार्थक करते हुए शहर के समीपस्थ ग्राम में रहने वाले वंचित वर्ग की एक अविवाहित दिव्यांग महिला को व्हील चेयर भेंट दी इस पुनीत कार्य में युवा फैशन डिजाइनर व आई क्रिएट की डायरेक्टर रंजीता कौर , प्रियंका खरे व सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के संस्थापक सतराम जेठमलानी का योगदान रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर