नगरपंचायत डोंडी के वार्ड 7 ,8 में लोगों को घर के नजदीक ही निःशुल्क और उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मेडिकल लेस वाहन पहुँची
डोण्डी - छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोगों के प्रति संवेदनशील सोच से आज प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। इसी क्रम में आज नगरपंचायत डोंडी के वार्ड 7 ,8 में लोगों को घर के नजदीक ही निःशुल्क और उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मेडिकल लेस वाहन पहुँची अब लोगों को घर के नज़दीक ही बेहतर और निःशुल्क इलाज व लैब टेस्ट की सुविधा मिल रही है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कैम्प के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा रही है। वार्ड के पन्नालाल, सुशीला,पांचो बाइ,कचरा बाई ने बताया कि इस मोबाइल मेडिकल यूनिट से अच्छा इलाज मिल रहा है। हमारी शारिरिक कोई भी बीमारी की समस्या होती है, इसी मेडिकल यूनिट से अपना इलाज करवा लेते हैं। इससे बड़े अस्पताल के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ती साथ ही पैसे और समय दोनों की बचत होती है। उन्होंने इस योजना के लिए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री बघेल और छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को घर के नज़दीक ही उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना 01 नवंबर 2020 से शुरू की गई थी। जिसके तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) एम्बुलेंसों के जरिए डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार नगर निगमों के बाद अब नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों तक किया गया है। नागरिकों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा कैम्प के माध्यम से निःशुल्क परामर्श, उपचार, दवाइयां और लैब टेस्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है।वर्तमान में नगर पंचायत डोण्डी में 53 बार केम्प लग चुका है 3690 लोगों को लाभ मिला।क्षेत्राधिकारी (APM) विकास वर्मा डॉक्टर नेहा मखीजा नर्स लीना देवांगन, लेब टेक्नीशियन श्रद्धा साहू, फार्मिशिस्ट यशवंत साह ऑपरेटर शैलेस सहारे
की पूरी टीम बहेतर स्वास्थ्य सेवा हेतु केम्प लगा रहे हैं।