सोमवार को हल्बा आदिवासी समाज ने शहर के विभिन्न स्थानों पर शक्ति दिवस मनाया

सोमवार को हल्बा आदिवासी समाज ने शहर के विभिन्न स्थानों पर शक्ति दिवस मनाया

सोमवार को हल्बा आदिवासी समाज ने शहर के विभिन्न स्थानों पर शक्ति दिवस मनाया

सोमवार को हल्बा आदिवासी समाज ने शहर के विभिन्न स्थानों पर शक्ति दिवस मनाया


सोमवार को हल्बा आदिवासी समाज ने शहर के विभिन्न स्थानों पर शक्ति दिवस मनाया। जिले के केंद्रीय कार्यालय बालोद, डौंडीलोहरा, संजारी, अरजपुरी सहित विभिन्न स्थानों के कार्यक्रम में केंद्रीय महासभा अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला अतिथि थे। डॉ. देवेंद्र माहला ने कहा कि हल्बा हल्बी समाज सदैव से ही प्रगतिशील समाज रहा है। हम सकारात्मक कार्यों में अपना समय लगाने वाले लोग हैं और यह पवित्र शक्ति दिवस उसी का ही प्रतीक है। मां आदिशक्ति का ही आशीर्वाद है कि इस समाज के लोग सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हैं।

वर्तमान युग में हल्बा आदिवासी समाज अपनी अलग पहचान बना रहा है, चाहे वह शिक्षा का हो या स्वास्थ्य का, व्यवसाय का हो या कृषि का। प्रशासनिक सेवा में भी कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हमारे समाज के युवा भी आज अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं। नई पीढ़ी किताबी ज्ञान के अलावा सामाजिक शिष्टाचार को भी ग्रहण करें। क्योंकि उसके बिना सामाजिक व्यवस्था को समझा नहीं जा सकता।

हमारे समाज की माता बहनें भी स्वयं को घर में सीमित न रखें वे भी सामाजिक गतिविधियों व कार्यों में सहभागिता दें। शक्ति दिवस महोत्सव में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ केंद्रीय महामंत्री गिरवर ठाकुर, कोषाध्यक्ष भुजबल गौर, प्रचार मंत्री दयालूराम पिकेश्वर, डौंडीलोहरा ब्लॉक अध्यक्ष ईनाम ठाकुर सचिव चेतन नायक, रामलाल नायक, योगेश शिवना, गणेश रात्रे उपस्थित थे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3