झूलण करें मेहर तअ बेड़ा पार थीह वअन .....भक्तों की टोली
श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के अवसर पर उल्हासनगर महाराष्ट्र से भक्तों की टोली के द्वारा शानदार भक्ति भरे संगीत मए भजनों की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुखदास जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे आरंभ हुआ 12:00 बजे समापन हुआ।
कार्यक्रम में उल्हासनगर से भक्तों की टोली के द्वारा सिंधी भगत वह सिंधी भजनों की शानदार प्रस्तुति दी भगत के माध्यम से उन्हें भगवान झूलेलाल जी के अवतार
"से लेकर अंतर्ध्यान तक कथा सुनाई भक्ति भरे भजन भी गाय जीसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे।
एल एस ग्रुप के द्वारा साईं जी का भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई प्रार्थना की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आज की धूनीसाहब का आयोजन एल एस ग्रुप के द्वारा किया गया था साई जी के द्वारा ग्रुप के सभी सदस्यों का छाल श्रीफल ओर भगवान झूलेलाल जी की फोटो देकर सम्मान किया इस पूरे आयोजन का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज की धूनीसाहब का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन बिलासपुर तखतपुर मुंगेली चक्कर भाटा बिलहा भाटापारा टिलदा रायपुर दुर्ग से आए थे।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति एवं श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर