खेल को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाना चाहिए,,,, डॉ ललित मखीजा

खेल को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाना चाहिए,,,, डॉ ललित मखीजा

खेल को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाना चाहिए,,,, डॉ ललित मखीजा

खेल को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाना चाहिए,,,, डॉ ललित मखीजा


सिंधी प्रीमियर लीग 2022 के चौथे दिन खेले गए दो मैच, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ ललित मखीजा, सुनील ओटवानी, एडिशनल एडवोकेट जर्नल हाई कोर्ट एवं अन्य पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 25 दिसंबर को सेरसा मैदान में आयोजित किया जा रहा है।

कल २१ दिसंबर को इसका चौथा दिन संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल चंद्रेश श्रीवास्तव, डेप्युटी एडवोकेट जनरल हरप्रीत सिंह आहलूवालिया, वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट सुनील ओटवानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत संरक्षक डॉ ललित मखीजा, सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के अध्यक्ष हेमंत कलवानी, संरक्षक नानक पंजवानी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र नागदेव, भक्त कंवर राम सेवा समिति अध्यक्ष रमेश मेहरचंदानी उपस्थित रहे
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई
सिंधी सेंट्रल युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी ने मंच का संचालन करते हुए आए हुए अतिथियो का स्वागत किया
इस अवसर पर डॉ ललित मखीजा ने अपने संबोधन मे कहां के युवा टीम के द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियम लिंग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय प्रयास है युवाओं को जोड़ने के लिए और खेल के प्रति उनका रुझान बढ़े इसके लिए यह बहुत अच्छा प्रयास है और जिस तरह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वह बहुत सराहनीय है और अच्छा है बिलासपुर के साथ-साथ अन्य शहरों की भी कई टीमें शामिल हुई हैं खेल को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाना चाहिए इससे आपके जीवन में बहुत सारा अंतर आएगा और आज खेल खेल नहीं है बल्कि एक रोजगार का साधन बन गया है अगर आप अच्छा खेलते हैं और अच्छे खिलाड़ी बनते हैं तो आप आगे चलकर नाम और शोहरत दौलत दोनों कमा सकते हैं...

और यहां सब मैनेजमेंट भी बहुत बढ़िया है दूर-दूर से लोग आकर मैच का आनंद ले रहे हैं और समाज के साथ-साथ अन्य वर्ग के भी लोग शामिल हो रहे हैं मैच देखने के लिए बहुत ही अच्छा आयोजन है ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए और क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों भी शामिल होना चाहिए ताकि समाज के बच्चे अन्य खेलों में भी रुचि ले वह आगे चलकर प्रदेश व देश के लिए भी खेले सिंधु कल्चरल एलायस फोरम के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी ने एक सफल आयोजन के लिए युवा टीम के अध्यक्ष अभिषेक विधानी का शाल श्रीफल से सम्मान किया।

अपने उद्बोधन में कहा कि आज का खेल देखकर हमें अपने बचपन की यादें ताजा हो गई उस समय ऐसे स्टेडियम नहीं हुआ करते थे वह ऐसे आयोजन भी नहीं हुआ करते थे खाली मैदान हुआ करता था और हम स्कूल के बच्चे सब मिलकर खेलते थे लेकिन आज खेलों का स्तर बहुत आगे बढ़ चुका है और हमारे युवा खेलों की ओर रुझान बढ़ा रहे हैं ध्यान दे रहे हैं अच्छा क्रिकेट भी खेल रहे हैं यह देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा वह सफल आयोजन के लिए व सराहनीय प्रयास के लिए पूरी युवा टीम को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं

युवा टीम के पदाधिकारियों के द्वारा डॉ हेमंत कलवानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं सिंधी सेंट्रल युवा विंग के पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे वह है पीएन बजाज, कमल बजाज, धनराज अहूजा, डीडी आहूजा, विनोद मेघानी, उमेश भावनानी, महेश पमनानी, हरीश भागवानी , नंदलाल पुरी, राकेश चौधरी सुरेश सिदारा युवा विंग से दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थानी, मुकेश विधानी, संरक्षक धीरज रोहरा, विनोद लालचंदानी, गोविंद तोलवानी, विजय छुगानी, अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष विकी कोटवानी, विजय छुगानी
मनोज उबरानी, अजय भीम नानी विशाल पमनानी विजय मोटवानी विनोद लालचंदानी पंकज भोजवानी रवि प्रीतवानी, नितेश रामानी विकास खटवानी ,अविजीत अहूजा, बंटी पमनानी, श्याम लोकवानी, विकास गुरुवाणी, नवीन लालवानी, अमित जाधवानी, पंकज गुरबानी, सूरज हरियानी, विजय दुसेजा एवं अन्य सम्मानीय सदस्य
सिंधी प्रीमियर लीग के चौथे दिन २ मैच खेले गए
पहला मैच एम आई इलेवन एवं रॉयल रेंजर्स के मध्य खेला गया, जिसमें एम आई इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और रॉयल रेंजर्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया ।जिसमें रॉयल रेंजर्स ने पहले 5 ओवर में तो 51 रन बना डाले, परंतु पांचवे ओवर के बाद नितेश गंगवानी एवं जितेश सिधवानी ने मैडन ओवर फेंकते हुए कई विकेट चटकाए एवं रॉयल रेंजर्स 9.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई एवं मात्र 63 रन ही बना पाई।

जवाब में रनों का पीछा करने उतरी एमआई 11 के खिलाड़ियों मोहित नथानी एवं आयुष नागदेव ने बड़ी सूझबूझ से 8.5 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर विजय हासिल की।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे आयुष नागदेव।
दूसरा मैच खेला गया सुपर किंग्स रायपुर एवं एक्स एल ११ के मध्य । सुपर किंग्स रायपुर जोकि टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है अपनी दावेदारी पेश करने सिंधी प्रीमियर लीग मे पहली बार प्रवेश की है।
एक्स एल 11 जोकि पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है इन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया एवं सुपर किंग्स रायपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सुपर किंग्स रायपुर अपनी छवि के अनुसार पहले ओवर में ताबड़तोड़ 27 रन बना डाले। परंतु दूसरे और में कहानी में ट्विस्ट आते हुए करण पमनानी ने हैट्रिक लेते हुए दूसरे ओवर में बिना कोई रन दिए 4 विकेट चटका दिए।

इसके बाद भी करण पमनानी ने अपने अगले ओवर में 2 विकेट लिए इस तरह करण पमनानी की शानदार गेंदबाजी से सुपर किंग्स रायपुर बीच में हड़बड़ा गई। परंतु अन्य गेंदबाजों ने करण पमनानी का साथ नहीं दिया एवं लगातार अपने ओवरों में रन देते जा रहे थे।
लगातार उतार-चढ़ाव के बावजूद भी सुपर किंग रायपुर ने 10 ओवरों के पश्चात 9 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए।

इन रनो का पीछा करने उतरी एक्स एल 11 टीम ,सुपर किंग रायपुर की खतरनाक एवं तेज गेंदबाजी के सामने बिल्कुल लाचार दिख रही थी एवं जैसे तैसे उन्होंने 8 ओवर खेलकर 41 रन बनाए एवं पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रजत रंगलानी रहे, जिन्होंने मात्र 15 गेंदों में 39 रनों की आतिशी पारी खेली। पराजित टीम के गेंदबाज करण पमनानी को भी उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए एवं छह विकेट चटकाने हेतु समिति द्वारा विशेष पुरस्कार दिया गया निश्चित तौर पर यह उस युवा खिलाड़ी के लिए उत्साहवर्धक होगा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3