बागबाहरा नगर पालिका की अनोखी पहल मूर्छित हुई गाय को ईलाज के लिऐ पहुंचाया
बागबाहरा शहर के बीचो बीच बस स्टैंड साहू होटल के पास एक गाय घूमते घूमते मूर्छित एवं बेहोश हो गई जिसे देख लोगों ने नगरपालिका को सूचित किया तभी नगरपालिका के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मूर्छित गाय को पिकअप वाहन पर उचित इलाज के लिए पहुंचा दिया गया इसमें नगरपालिका कर्मचारियों का योगदान रहा।