ब्लॉक काग्रेस कमेटी डॉण्डी के अध्यक्ष कोमेश कोराम के नेतृत्व में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस ग्राऊड डॉण्डी में किया गया हैं
जिसमे प्रथम ईनाम 31000 स्वर्गीय रविन्द्र भेड़िया दूसरा ईनाम 21000 स्वर्गीय सुनील लोढा तीसरा ईनाम 15009 स्वर्गीय मोती लाल सोनी के पुण्यतिथि में परिजनों द्वारा दिया जाएगा।
प्रतियोगिता जिसमे हरियाणा , खडगांव ,उत्तराखंड , कच्चे , बालोद , बेलरगोंदी, डौण्डी , बम्हनी ,आडेझर, लखमाटोला, कुंजकन्हार, सम्मिलित हुई है ।प्रतियोगिता का शुभारंभ मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा फीता काट कर किया गया। आयोजक समिति में मंत्री प्रतिनिधि पियुष सोनी , कैलाश राजपुत , कोमलेन्द्र चन्द्राकर , रविकांत देशमुख, शाहरुख , शुभम ,आतिक कुरैशी, पुनितराम सेन , बसंती दुग्गा, बुढान सिंह , अश्वनी जायसवाल , सुरेश बाघमार गीरिश सोनी , सुनिल राठौर , गौतम देवहारी,मोनू राजपूत सहित अन्य है।
श्री ओम गोलछा जी की खबर