नगर की हस्ताक्षर साहित्य समिति अपनी साहित्यिक गतिविधि के जरिये चार दशक पूर्ण कर लिए
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समिति के निवृतमान अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा कार्यकारिणी को भंग किये जाने के उपरांत नई कार्यकारिणी गठन की राह प्रशस्त हुई।समिति में संरक्षक के रूप में श्री जे आर महिलांगें,लतीफ़ खान ,शिरोमणि माथुर,सरिता सिंह गौतम शामिल किए गए।चुनाव में अध्यक्ष पद पर संतोष ठाकुर "सरल" महासचिव-अमित दूबे "प्रखर"उपाध्यक्ष-घनश्याम पारकर राजेश्वरी ठाकुर सचिव- ज्ञानेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष -टी एस पारकर चुने गए।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शमीम अहमद सिद्दीकी, गोविन्द कुट्टी पणिकर,मोहन लाल साहू,कामता प्रसाद देशलहरा, घनश्याम निषाद एवं सदस्य के रूप में अमित सिन्हा,शंकर लाल महरवाल,आनंद बोरकर,प्रभुराम बंजारे,धर्मेन्द्र श्रवण,गोपीराम निषाद शोभा बेंजामिन शामिल हुए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष ठाकुर सरल ने उपस्थित समिति के सदस्यों से कहा कि समिति पूर्व की भांति साहित्य के क्षेत्र में योगदान देती रहेगी ।साथ ही नवोदित साहित्यकारो को प्रोत्साहित करने की दिशा में बेहतर काम करेगी।