"सन्त समाज के राष्ट्रीय महामंत्री जी को अमर शहीद वीर हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी समारोह का आमंत्रण देने पहुचे भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष"

"सन्त समाज के राष्ट्रीय महामंत्री जी को अमर शहीद वीर हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी समारोह का आमंत्रण देने पहुचे भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष"

"सन्त समाज के राष्ट्रीय महामंत्री जी को अमर शहीद वीर हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी समारोह का आमंत्रण देने पहुचे भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष"

"सन्त समाज के राष्ट्रीय महामंत्री जी को अमर शहीद वीर हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी समारोह का आमंत्रण देने पहुचे भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष"


रीवा- भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष; दादा लद्दाराम नागवानी जी (मुम्बई) राष्ट्रीय महामंत्री; राजेश वाधवानी (ग्वालियर) प्रदेश मंत्री; राजेश बत्रा (ग्वालियर) के साथ अखिल भारतीय सिंधु सन्त समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री पूज्य स्वामी हंसदास उदासी जी (रीवा) का दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने उनके निवास (दीन दयाल धाम) पहुँचे।

स्वामी हंसदास जी और स्वामी स्वरूप दास जी ने दादा प्रह्लाद सिंह जी, महेश ठारवानी (प्रदेश मंत्री), श्री पप्पू मन्जानी, मनीष चांदवानी, महेश हिरवानी, विनोद पुरस्वानी, राजू गंगवानी आदि के साथ मिलकर माननीय अथितियों का हृदय से अभिनंदन किया।

जगद्गुरु श्रीचन्द्र भगवान और पूज्य गुरुदेवों की आरती और प्रार्थना के पश्चात स्वल्पाहार के दौरान सिंधी समाज मे बढ़ते धर्मान्तरण के मामलों, वर्तमान में बढ़ती अनेक सामाजिक कुरूतियों, नई पीढ़ी में सिंधी भाषा और सिंधु संस्कृति के प्रचार, सिंधु भूमि के महान सन्तो और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास, उनकी वाणी और लुप्तप्राय सिंधु ग्रन्थ के एकत्रीकरण, प्रकाशन और उन पर शोध जैसे अनेक गम्भीर मुद्दों पर चर्चाएं हुई।

इस अवसर पर दादा लद्दाराम जी ने पूज्य स्वामी जी को अमर शहीद वीर हेमू कालाणी जी के जन्म शताब्दी साल (23 मार्च 2022 से 23 मार्च 2023) के आगामी 23 मार्च 2023 को भोपाल में होने वाले विशाल समापन कार्यक्रम के लिए सविनय आमन्त्रण प्रदान किया। एवं उनके मार्गदर्शन में देश के अन्य पूज्यनीय महापुरुषों को आमंत्रित करने की योजना बनाई।

अंत मे स्वामी जी ने माननीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में "सिंधु-चिन्ह" और शाल श्रीफल प्रसाद के साथ शुभाशीष प्रदान किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3