संवर्ण आरक्षण आंदोलन मे पोष्ट कार्ड अभियान प्रारंभ हुआ
बेमेतरा--- संवर्ण आंदोलन समिति की बैठक दिनांक 25 दिसंबर 2022 दिन रविवार को सिंधी धर्मशाला सिंधी भवन में हुई जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय हुआ की गरीब सवर्ण आरक्षण का कटौती का विरोध अपने पोस्ट कार्ड के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराएंगे ताकि आरक्षण कटौती का विरोध हो सके। हजारों की संख्या में सवर्णों ने पोस्ट कार्ड के माध्यम से राज्यपाल महोदया को चिट्ठी भेजेगें ईसकी तैयारी किया जा रहा है। शुरुआती बैठक में उपस्थित समस्त सवर्णों ने ईसकी शुरूवात किये तथा बेमेतरा जिला में निवासरत समस्त सवर्णों को अधिक से अधिक संख्या मैं दूरसंचार एवं अन्य माध्यमों से पोस्ट कार्ड अभियान मे जुड़ने के लिए निवेदन किये तथा ईस हेतु अपनी मांगों को महामहिम को अवगत करायें।
सवर्ण समाज के प्रमुख मांग
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीब सामान्य वर्ग के आरक्षण मे कटौती करते हुए आरक्षित वर्ग का आरक्षण असंवैधानिक रूप से 50 प्रतिशत से अधिक कर दिया है जो कि विधि के विपरीत है हमारी मांगे निम्न हैं.......
1/ भारत सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय मे पारित निर्णय अनुसार (ई.डब्लू.एस.) कोटे गरीब सवर्णों के तहत आरक्षण 10 प्रतिशत रखा गया है जिसको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कटौती करते हुए 04 प्रतिशत कर दिया गया है जो कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश एवं भारत सरकार के निर्णय के विपरीत होने से भी विधि संगत नही है।ईसीलिये ईन्हे 10 प्रतिशत पुनःरखा जाये।
2/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संपूर्ण आरक्षण मे से शेष बचत संख्या मे केवल सामान्य वर्ग को ही अवसर दिया जाये ।
3/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गत दिनों शिक्षा विभाग में खरीदी बिक्री पर ब्यापार मे भी आरक्षण का आदेश जारी किया गया है जो कि उचित नहीं है पहले बीज निगम मे अब शिक्षा विभाग मे सरकार द्वारा जो भी खरीदी की जायेगी वो जाती पूछ कर ही खरीदेगी सामान्य जाति के दुकान से खरीदी नही की जायेगी।
सरकार द्वारा आरक्षण पहले नौकरी मे अब ब्यापार मे भी आरक्षण लाकर सामान्य वर्ग को प्रताड़़ित किया जा रहा है जो कि बंद होना चाहिए।
उक्त बैठक मे बेमेतरा जिला सवर्ण आरक्षण आंदोलन के संयोजक रामानन्द त्रिपाठी, संजय वर्मा,दीपक पांडे,प्रफुल्ल शर्मा,अमन शर्मा, लोकेश तिवारी, वैभव तिवारी,योगेंद्र तिवारी,डॉ प्रदीप तिवारी, शिशिर दुबे,यशवंत राजपूत, मालिक दुबे, चंदन दुबे, महेश शर्मा ,देवेंद्र पांडे,प्रकाश सीतलानी, गरुण प्रसाद तिवारी, राजेंद्र दुबे, मधु शंकर मिश्रा, विक्की चौबे सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।