सेवा एक नई पहल ने मूक बधिर आवासीय बालिका विद्यालय को भेंट किया फर्नीचर सेट
बिलासपुर नूतन चौक स्थित सत्य साई हेल्प वे मूक बधिर आवासीय विद्यालय की बालिकाओं के उत्साह वर्धन हेतु सेवा एक नई पहल ने कुर्सी टेबल भेंट की इस अवसर पर विश्व सिंधु संगम के अध्यक्ष अमर रोहरा जी ने आशा व्यक्त की कि हमारी यह छोटी से भेंट बालिकाओं को लिखने पढ़ने व अध्ययन अध्यापन में सहयोगी सिद्ध होगी -
बच्चों में फल फ्रूट वितरित करते हुए अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी की गेस्ट लेक्चरर नेहा आहुजा ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि इन वंचित बच्चियों के लिए छोटे छोटे सार्थक प्रयास करते हुए ताकि इन का उत्साह वर्धन होता रहे और ये समाज के अन्य सक्षम वर्गो से कदम से कदम मिला कर चल सके
इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका ममता मिश्रा जी ने ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , विश्व सिंधु संगम के अध्यक्ष अमर रोहरा , पूज्य सिंधी पंचायत राज किशोर नगर के पूर्व अध्यक्ष सच्चानंद मंगलानी , राम्या जेठमलानी , अध्यापिका नेहा आहुजा व अंशु पारवानी तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर