यह मेला नसीबो का लगता रहे झुलेलाल मंदिर में......अंकिता छत्तानी

यह मेला नसीबो का लगता रहे झुलेलाल मंदिर में......अंकिता छत्तानी

यह मेला नसीबो का लगता रहे झुलेलाल मंदिर में......अंकिता छत्तानी

यह मेला नसीबो का लगता रहे झुलेलाल मंदिर में......अंकिता छत्तानी

श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के 17 वे दिन प्रयागराज उत्तर प्रदेश से मशहूर गायिका अंकिता छत्तानी के द्वारा भक्ति भरे कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे आरंभ हुआ 12:00 बजे समापन हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुखदास जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई कार्यक्रम में कटनी से आकाश म्यूजिकल पार्टी के द्वारा भक्ति भरे भजन की प्रस्तुति दी गई जिस घड़ी का इंतजार था वह घड़ी आ गई प्रयागराज से पधारी अंकिता छत्तानी के द्वारा शुरुआत भगवान झूलेलाल के भजन से की गई फिर सिंधी भजन गीत की शानदार प्रस्तुति दी जिसे सुनकर उपस्थित सभी भक्तजन झूम उठे.

इस अवसर पर नानक पंजवानी के द्वारा भी सिंधी और हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम में नानक पंजवानी डॉ हेमंत कलवानी रमेश कलवानी प्रकाश केरवानी किशोर आडवाणी ज्ञान पंजवानी राजू चौधरी के द्वारा फूलों की बड़ी माला से साईं जी का भव्य स्वागत किया गया नानक पंजवानी का छाल श्रीफल से व सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी का फूलों की माला पहनाकर पाखरं पहनाकर स्वागत और सम्मान किया 

 साई जी ने कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आज की धूनीसाहब का आयोजन पंजवानी फैमिली के द्वारा किया गया
कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में भक्त जनो ने घर बैठे कार्यक्रम का आनंद लिया आज के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन बिलासपुर चकरभाटा बिलहा भाटापारा रायपुर दुर्ग से आए थे आज के इस आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति एवं श्री झुलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3