बेमेतरा जिला के विभिन्न विधाओं के कलाकारों,कवि एवं साहित्यकारों के लिए शासकीय स्तर पर चिन्हारी पंजीयन कराने के लिए निःशुल्क केंप लगाने हेतु दिये ज्ञापन

बेमेतरा जिला के विभिन्न विधाओं के कलाकारों,कवि एवं साहित्यकारों के लिए शासकीय स्तर पर चिन्हारी पंजीयन कराने के लिए निःशुल्क केंप लगाने हेतु दिये ज्ञापन

बेमेतरा जिला के विभिन्न विधाओं के कलाकारों,कवि एवं साहित्यकारों के लिए शासकीय स्तर पर चिन्हारी पंजीयन कराने के लिए निःशुल्क केंप लगाने हेतु दिये ज्ञापन

बेमेतरा जिला के विभिन्न विधाओं के कलाकारों,कवि एवं साहित्यकारों के लिए शासकीय स्तर पर चिन्हारी पंजीयन कराने के लिए निःशुल्क केंप लगाने हेतु दिये ज्ञापन


बेमेतरा- साहित्यकार एवं कलाकार कल्याण संघ जिला बेमेतरा के अनेको पदाधिकारियों ने कलेक्टर को आज दिनांक 20 दिसम्बर दिन मंगलवार को एक ज्ञापन दिये जिसमे उक्त संघ के जिला अध्यक्ष और हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी ने बताया कि बेमेतरा जिला मे विभिन्न विधाओं के कलाकार,कवि एवं साहित्यकार हजारों की संख्या मे निवास करते हैं। 

जैसे-( नाचा,पंथी पंण्डवानी,सुआ,कर्मा,राउत नाचा,रामायण मंण्डली, लोक संगीत,लोक कला मंच आदि,तथा विभिन्न विधाओं के कवि एवं साहित्यकार गण) अधिकांश लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है कलाकार चिन्हारी पंजीयन संस्कृति विभाग मे जाकर नही करा सकते छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गत दिनो यह आदेशित किया गया है कि कोई भी कलाकारों की समितियां एवं कवि एवं साहित्यकारों की समिति या ब्यक्तिगत भी जिसका संस्कृति विभाग द्वारा चिन्हारी पंजीयन नही हुआ है उसे शासन स्तर पर कोई भी फायदा नही मिल सकता है 

जैसे- कलाकार,साहित्यकार पेंशन, वाद्ययंत्र एवं वेश भूषा के लिए आर्थिक सहयोग,एक्सिडेंट एवं गंभीर ईलाज हेतु सहयोग, संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम तथा शासकीय स्तर के कोई भी प्रतियोगिता एवं महोत्सव मे भी भाग नही ले सकता है। अतः उनकी पीड़ा मे सहयोग करने हेतु माननीय कलेक्टर बेमेतरा को ज्ञापन देते हुए यह निवेदन भी किये हैं कि संचालक संस्कृति विभाग छ.ग.शासन द्वारा बेमेतरा जिला के सभी ब्लाकों जिसमे साजा,बेरला,बेमेतरा, नवागढ़ मे पंचायत स्तर पर गांव गांव मे मुनियादी करा कर प्रत्येक ब्लाकों मे एक केंप लगाकार निःशुल्क पंजीयन करायें तथा पंजीकृत संस्थाओं का नवीनीकरण कराये ताकि सभी प्रकार के कलाकारों कवि एवं साहित्यकारों को शासकीय योजनाओं का आसानी से लाभ मिल सके।

कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों मे उक्त संघ के अध्यक्ष और हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी, हास्य कवि मनोज श्रीवास्तव, गोकुल बंजारे चंदन,मनोज पाटिल, भुवन दास जांगड़े, कलाकारों मे अभ्भन सेन,संतोष घोरबंधे,अनिल रजक,भगवान सिंह राजपुत, बाबुराम साहु, रामकुमार टंण्डन, निषा चौबे, सरिता साहु,दिलेश्वर साहु, शत्रत्रुहन साहु जेवरी सहित संघ के कई पदाधिकारी एवं कवि गण मौजूद रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3